बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर डेस्क: नया रामनगर थाना क्षेत्र के अहरा पाटन निवासी 52 वर्षीय उमाशंकर ताती की मौत गुरुवार की सुबह सड़क दुर्घटना में हो गई .जानकारी के मुताबिक उमाशंकर राजमिस्त्री है वह अपने घर से रहमानी फाउंडेशन आ रहे थे
काम करने के लिए इसी दौरान नवागढ़ी मस्जिद मोड़ के पास आईटीसी का कंटेनर गाड़ी उसे धक्का मार दिया. गंभीर अवस्था में उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया जहां प्राथमिकी इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया मृतक के पुत्र कृष्ण कुमार ने बताया कि बरियारपुर जाते-जाते उनके पिता की मौत हो गई उन्होंने कहा कि आईपी आईटीसी का कंटेनर गाड़ी धक्का मार दिया गाड़ी और ड्राइवर तत्काल पुलिस हिरासत में है.
Comments are closed.