सारण: रात्रि में बस के धक्के से वृद्ध व्यक्ति की मौत ग्रामीणों ने क्या सड़क जाम

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव सारण डस्क: थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में एसएच 104 पर रात्रि में बस के धक्के से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक मुरलीपुर नट बस्ती के बुधु नट थे।घटना शनिवार के रात्रि की है।जिसके बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर करते हुए बस को पकड़ने और मुआवजा की मांग करने लगे। परिजनों ने बताया कि शनिवार कि रात्रि में उनकी दो चचेरी पौत्री की बरात आई थी।किसी कार्य को लेकर सड़क पर जैसे ही पहुंचे कि एक अनियंत्रित बस ठोकर मार कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए जाम हटाने का प्रयास करने लगे। पचभिंडा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मो.आजाद उर्फ टनटन जी,पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह,कौशल कुमार सिंह,वार्ड सदस्य जितेंद्र सहित अन्य गणमान्य ग्रामीणों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने के आश्वाशन के बाद सड़क जाम को हटवाया गया।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।मृतक के पुत्र संतोष नट ने बताया उनके दो चचेरे भाई धर्मेंद्र नट व जितेंद्र नट की पुत्रियों की बरात आई थी। पुलिस ने रविवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्रवाई में जुट गई।

- Sponsored Ads-

Share This Article