समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के भोला चौक पर 29/6/2024 को स्थानीय दुकानदारो के साथ अपराधीयो ने लूट पाट,व तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: खानपुर थाना क्षेत्र के भोला चौक पर 29/6/2024 को स्थानीय दुकानदारो के साथ अपराधीयो ने लूट पाट,व तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया था।जिसमें अभी तक एक भी अपराधियो की गिरफ्तारी नही होने को लेकर दिनांक- 06/08/2024 को विक्रमपट्टी गाँव की महिलाओं ने अपने हाथ में झाड़ू लेकर दिखाते हुये आक्रोश पूर्ण खानपुर थाना का घेराव करने का लिया है निर्णय।
विक्रमपट्टी गाँव के लोगो ने अपराधियो के डर से न्याय की गुहार लगाने खानपुर थाना पहुचे की तभी खानपुर थाना के एक पुलिस पदाधिकारी ने कहा की जब तक एक दो वहाँ मडर नही होगा तब तक यह मामला शांत नही होगा।यह बात सुनकर विक्रमपट्टी के ग्रामीणों ने हुआ आक्रोशित।
अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के भोला चौक पर 29/6/2024 को अपराधियो के द्वारा लूटपाट एंव तोड़ फोड़ करने की घटना में अभी तक खानपुर पुलिस के द्वारा अपराधियों की गिरफ्तारी नही होने से आक्रोशित विक्रमपट्टी के महिलाओं ने खानपुर पुलिस के विरोध में एक जुट होकर अपने अपने हाथों में झाड़ू लेकर झाड़ू दिखाते हुये दिनांक-6/8/2024 को 11 बजे दिन में आक्रोशपूर्ण खानपुर थाना घेराव करने का निर्णय लिया है।बताते चले कि खानपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपट्टी गाँव स्थित भोला चौक पर स्थानीय दुकानदारों के दुकान में 29/6/2024 को अपराधियो के द्वारा लूट पाट व तोड़ फोड़ घटना को अंजाम दिया था।एंव उसी भोला चौक के बगल में माँ काली की मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी तोड़ फोड़ कर दिया था।घटना के बाद भोला चौक के दुकानदारों ने विक्रमपट्टी के ग्रामीणों के साथ खानपुर थाना पहुचकर एक लिखित आवेदन देकर अपराधियो के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज कराया था।लेकिन महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक एक भी अपराधियो की गिरफ्तार खानपुर पुलिस नही कर सका है।वही स्थानीय लोगो ने बताया कि घटना के एक सप्ताह बीत जाने के बाद बेख़ौप अपराधियो ने पुनः भोला चौक पर पहुचकर कर धमकाया।जिसके डर से दुकानदार व विक्रमपट्टी के ग्रामीणों ने खानपुर थाना पहुचकर न्याय की गुहार लगाने पहुची तभी थाना पर बैठे एक पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि जब तक भोला चौक पर एक दो मडर नही होगा तब तक यह मामला शांत नही होग
न्याय का गुहार लगाने पहुचे लोगो ने यह बात सुन कर आक्रोशीत हो गये।तथा वही ग्रामीणों ने खानपुर पुलिस पर आरोप लगाया है कि अपराधियो को खानपुर पुलिस से साठ गाठ होने के कारण उसकी गिरफ्तारी नही कर रहा है।जिस पर विक्रमपट्टी के आक्रोशित ग्रामीणों ने खानपुर पुलिस की ऑफसरशाही करने एंव उनके कार्यशैली पर सवाल उठाते हुये हसनपुर पंचायत के विक्रमपट्टी गाँव के लोगो सहित कई पंचायत के पुरुष एंव महिलाओं ने आरोप लगाते हुये कहा कि दिनांक- 24/07/2024 को एक बैठक कर खानपुर पुलिस पर आक्रोश जताते हुये कहा कि खानपुर प्रखण्ड अंतर्गत हसनपुर पंचायत के विक्रमपट्टी गाँव स्थित भोला चौक पर अपराधियों के द्वारा दिनांक- 29/06/2024 को स्थानीय दुकानदारों के साथ लूट पाट,तोड़ फोड किया गया था।
जिसके आलोक में खानपुर थाना काण्ड संख्या- 133/2024 व थाना कांड संख्या-134/2024 एवं थाना कांड संख्या-143/2024 दर्ज हुआ।लेकिन एक माह बीत जाने के बाद भी खानपुर पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नही किया है।जिसको लेकर खानपुर पुलिस के विरोध में विक्रमपट्टी गाँव के लोगो एवं खानपुर प्रखण्ड के कई पंचायत जनता के सहयोग से सीपीआईएम शाखा कमिटी विक्रमपट्टी द्वारा दिनांक- 13/07/2024 को विक्रम पट्टी के भोला चौक पर खानपुर पुलिस के विरोध में प्रतिरोध सभा किया गया।लेकिन फिर भी खानपुर पुलिस के शिथिलता व निष्क्रियता के चलते भोला चौक पर आकर अपराधीयो ने हथियार लहराते हुये धौंस एंव वर्चस्व दिखाते रहते हैं।विक्रमपट्टी के ग्रामीणों का कहना है कि खानपुर पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधी कभी घटना का अंजाम दे सकता है।
इसी को लेकर खानपुर पुलिस के विरोध में हसनपुर पंचायत अंतर्गत विक्रमपट्टी के आक्रोशित ग्रामीणों के अलावे गाँव की सैकड़ो महिलाओं ने अपने अपने हाथ में झाड़ू लेकर सर्वदलीय बैठक के द्वारा दिनांक-06.08.2024 को अक्रोसपूर्ण खानपुर थाना का घेराव करने का निर्णय लिया है।सर्वदलीय बैठक के मौके पर कमलेश यादव,जगदेव राय,रामाशीष महतो, रामविलास सहनी,बिरखी देवी,कौसल्या देवी,चन्द्रकला देवी,गीता देवी,सुनैना देवी,फूलो देवी,अनिता देवी,चुनचुन देवी,रीता देवी,शांति देवी,रेखा देवी,आशा देवी,प्रेमशीला देवी,बचनी देवी,सुमन कुमारी,बबिता देवी,रामलखन प्रसाद,सीताराम राम, सीताराम सहनी,रामलगण राय,विनोद सहनी,रामकुमार सहनी,दिनेश सहनी,रघुनंदन सहनी,रामसेवक सहनी,रामेश्वर राय,सुराज प्रसाद यादव,रामनरेश सहनी,महावीर सहनी,रामनारायण शर्मा, सहित सैकड़ों क्रांतिकारी साथियों ने भाग लिया एवं अक्रोसपूर्ण खानपुर थाना घेराव करने पर सहमति जताया।
Comments are closed.