12 जनवरी को पटना में भाजयुमो करेगी युवा समागम सह युवा जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन

Rakesh Gupta

 

 

एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए युवा समागाम अहम :- भाजयुमो

बिहार न्यूज़ लाइव भारतीय जनता युवा मोर्चा भागलपुर के जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर के अध्यक्षता में संगठनात्मक जिला के पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष की बैठक जिला कार्यालय में हुई।

अतिथि ने पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प अर्पित किए

कहलगॉव विधायक पवन यादव ने कहा कि युवा मोर्चा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभाने जा रही है।

एम एल सी डॉ एनके यादव ने पार्टी को सुदृढ़ करने में युवा मोर्चा की भूमिका पर विशेष रूप से सभी का मार्गदर्शन किया।

भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की युवा कार्यकर्ता संगठन की न केवल प्रथम सीढ़ी, बल्कि संगठन की रीढ़ होती है।
उन्होंने युवाओं को पार्टी की रीति नीति के तहत कार्य करने, सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोडऩ़े की बात कही। उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

प्रदेश मंत्री आनंद प्रकाश ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लोक भलाई के अनेकों स्कीमें शुरू की गई और पार्टी की इन स्कीमों और नीतियों को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है।
25 दिसंबर क़ो सुशासन दिवस पर कार्यक्रम भागलपुर में में युवा मोर्चा के द्वारा किया जायेगा।

क्षेत्रीय प्रभारी निशांत कुमार ने कहा की संगठन की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।
12 जनवरी क़ो स्वामी विवेकानंद जयंती पर पटना में भागलपुर जिला से 2500 युवा समागाम में उपस्थित होंगे।

जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने सभी पदाधिकारी को अंगवस्त्र से सम्मानित कर उन्हें दायित्व के बारे में और कार्ययोजना का विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन किया।

इस अवसर पर प्रदेश मीडिया प्रभारी अजीत गुप्ता, उमाशंकर,सूरज, जायसवाल,अनुज झा,जिला मीडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी,आकाश कुमार ,सिद्धार्थ सिंह सोलंकी,मोहित ठाकुर, विक्की शाह, राज तेजस्वी ,सोनू कुमार राय, राजकुमार यादव ,अनुज झा, रोहित कुमार, रमेश कुमार सिंह,विशाल महतो,राहुल आनंद, अभिनव झा,मंगल मूर्ति, रितेश घोष आदि उपस्थित हुए।

 

 

Share This Article