समस्तीपुर: खानपुर थाना परिसर में 26 जनवरी को झंडोतोलन व सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई आयोजित।
सरस्वती पूजा में डीजे पर रहेगा पूरी तरह प्रतिबंध।डीजे बजाते पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई।
बिहार न्यूज लाईव/ अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में 26 जनवरी को झंडोतोलन व सरस्वती पूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।शांति समिति की बैठक में दिनमनपुर दक्षिणी पंचायत,कानुविशनपुर पंचायत,शादीपुर पंचायत,जहाँगीरपुर पंचायत,श्रीपुरगाहर पशिचमी पंचायत,खानपुर उत्तरी पंचायत,खानपुर दक्षिणी पंचायत आदि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने भाग लिया।थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने शांति समिति बैठक में उपस्थित गणमान्य लोगों से अपील करते हुये कहा कि 26 जनवरी को झंडोतोलन व सरस्वती पूजा सौहार्दपूर्ण एवं आपसी भाईचारे का माहौल कायम रखते हुये शांति पूर्वक मनाने कि अपील किया।
साथ ही उन्होंने आगे और बताया कि सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।नियमों का उल्लंघन करने वालों समिति के विरूद्व कानूनी कार्यवाई की जायेगी।वही सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित करने वाले सभी समितियों को लाइसेंस अनिवार्य रूप से लेना होगा।वही पूजा के दौरान झगड़ा झंझट व हुरदंग,नशेबाजी करने वाले पर कड़ी नजर रखी जायेगी।
तथा हुड़दंग व सौहार्दपूर्ण माहौल को बिगाड़ने वालों की सूचना थाना को दें।ताकि ससमय पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके।वही बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रसासन को अपनी ओर से भरपूर सहयोग करने व सौहार्दपूर्ण माहौल में सरस्वती पूजा उत्सव मनाने का भरपूर भरोसा दिलाया।बैठक में उपप्रमुख अमरेंद्र कुमार राय,पूर्व मुखिया शिव नारायण राय,जदयू प्रखंड अध्यक्ष राम नारायण सिंह,दिनमनपुर दक्षिणी के मुखिया गोविंद पासवान,सरपंच लाल बाबू राम,विधायक पीए मनोज कुमार,श्याम सुंदर सहनी,भोला सहनी सहित मुखिया,सरपंच,पंचायत समिति के सदस्य के अलावे कई सरस्वती पूजा समिति के सदस्य भी उपस्थित थे।
Comments are closed.