मोदी केआव्हान पर धरती माता को बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम
*मोदी के 111वें संस्करण मन की बात कार्यक्रम सुना
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) भाजपा पदाधिकारियों द्वारा एक होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल की प्रथम मन की बात कार्यक्रम को सुना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केआव्हान पर धरती माता को बचाने के लिए एक पेड़ मां के नाम सभी लगाए । और उसको पानी पिलाकर बढ़ा करने का भी संकल्प ले। जिससे पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है।धरती मां हम सब के जीवन का आधार है ।हमारा भी कर्तव्य है कि हम धरती मां का भी ख्याल रखे।
मोदी ने केरला की महिलाओ द्वारा छाते बनाने और छाते बेचकर परिवार चलाने के कार्य की सराहना की।साथ ही इन महिलाओं द्वारा अपनी परंपरा और संस्कृति से लोगो को परिचित करवाने की भी सराहना की।
मोदी ने अगले महीने शुरू होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय खिलाड़ियों को बधाई भी दी ।साथ ही भारतीय से खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन किया,और स्वयं भी खिलाड़ियों से मिलने की बात की।कुवेत सरकार द्वारा अपने नेशनल रेडियो कार्यकम में हिंदी का भी आधे घंटे का कार्यक्रम प्रारंभ किया ।
मोदी ने 10 वे योग दिवस के पूरे विश्व में सुंदर आयोजन की तारीफ की ।
स्वयं द्वारा भी जम्मू कश्मीर में किए योग की तस्वीर शेयर की ।कश्मीर की आराकु काफी व्यापार की भी तारीफ की।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज आकाश वाणी द्वारा 30 जून को प्रसारित संस्कृत कार्यक्रम के 50 वर्ष पूरे होने पर देश को बधाई देते हुए संस्कृत भाषा के महत्व को बताया है ।
मन की बात कार्यक्रम को सुनने वालो में देहात संयोजक और भाजपा देहात उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाराशर,पूर्व पालिका अध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर,देहात मंत्री राजेंद्र महावर,पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश पाराशर,पूर्व पार्षद मंजू देवी शर्मा,देहात मीडिया संयोजक नेहरू पंडित,ऋषि भाटी,युवा मोर्चा देहात कार्यकारिणी सदस्य अमन पाटोदिया,जितेंद्र पाराशर,गिरिराज पाराशर,अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री ईश्वर धवल,मदन मस्त पाराशर, भरत रावत, राघव पाराशर,गिरिराज काबरा, आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.