* मैं नहीं समझता गहलोत व पायलट के बीच समझौता हो सकता
* राजस्थान में क़ानून व महिलाओं की स्थिति ठीक नहीं
बिहार न्यूज़ लाइव जयपुर डेस्क: जयपुर/(हरिप्रसाद शर्मा) राजस्थान सरकार के बर्खास्त मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने कहा कि मैं सोमवार को विधानसभा सभी बातें उजागर कर दूँगा । गुढ़ा ने कहा कि यह काफी दुखद है कि राजस्थान महिला दुष्कर्म में देश के अंदर पहले नंबर पर है। कानून व्यवस्था की जो स्थिति है वह भी सब के सामने है , राजस्थान लोक सेवा आयोग के रोज पेपर आउट हो रहे हैं। नौजवान परेशान हैं। इस सरकार की स्थिति तो ठीक नहीं है। सच बात बोलना और सच बात बोलने के बाद सुधार करने के बजाय ये करना ।
गुढ़ा बोले कि यह सरकार तो 5 साल तक अल्पमत में थी, लेकिन हमने राजस्थान की जनता के हित के लिए और भले के लिए साथ दिया। हमने सोचा कि राजस्थान की जनता के हितों का मजबूत सरकार रहेगी और फैसला करेगी ,लेकिन जिस तरीके से नौजवानों और महिलाओं के साथ कानून व्यवस्था की स्थिति हुई। हमने जो सोचा था वो नहीं हुआ। अब मैं सोमवार को विधानसभा में जा रहा हूँ, यह सारी बातें मैं वहां पर करूंगा।
एक सवाल का जवाब देते हुए गुढ़ा ने कहा- मैं यह नहीं मानता कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सचिन पायलट की समझौता हो सका है । ऐसी कोई बात नहीं है। सचिन पायलट स्वर्गीय राजेश पायलट के समय से कांग्रेस में थे, आज भी हैं और वो आगे भी रहेंगे। वो उनकी राजनीति है। बाकी वो पार्टी में किस तरह से काम करते हैं, सभी देखेंगे।
गुढ़ा ने विधानसभा में दिए गए अपने बयान और बर्खास्तगी के बाद कोई दूसरी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने की चर्चाओं पर कहा है कि नहीं ये आगे की बाते हैं। आदमी को जो सच लगे। मुझे जो सही लगा, वह मैंने किया। मुझे लग रहा था पायलट के साथ भी ठीक नहीं हो रहा, तो वो बोला। मुझे आज लग रहा है कि महिलाओं के साथ ठीक नहीं हो रहा, तो वो बोला। मुझे लगा कि यूथ -नौजवानों के साथ ठीक नहीं हुआ, मैंने स्पष्टतोर पर लोक सेवा आयोग के खिलाफ बोला। मुझे यह ठीक लगा कि भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार उसको कंट्रोल नहीं कर पा रही है तो वह बोला। अब क्या होगा यह तो उनसे ही पूछो आप ? अब भी बहुत कुछ बाक़ी है ।
Comments are closed.