गोपालगंज: जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर भीम चौपाल लगाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताया गया
जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर भीम चौपाल लगाकर नीतीश सरकार की उपलब्धियों को बताया गया
बिहार न्यूज़ लाइव गोपालगंज डेस्क: – बरौली विधान सभा क्षेत्र मांझा प्रखंड मुख्यालय मांझा पूर्वी पंचायत अनुसूचित जाति टोला मे जदयू निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी की अध्यक्षता में जदयू प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय श्री उमेश सिंह कुशवाहा जी के निर्देश पर जदयू द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत भीम चौपाल लगाकर अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जागरूक करते हुए प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के सरकार में विकास की गंगा बह रही है ।
अनुसूचित जाति के विकास और उत्थान के लिए अनेक योजना चलाकर उन्हें सबल व शक्तिशाली बनाया जा रहा है, वही श्री पटेल ने कहा कि महिलाओं के विकास और उत्थान के लिए पंचायती राज व नगर निकाय व्यवस्था में उन्हें 50% आरक्षण देकर मुखिया, सरपंच ,बीडीसी ,जिला परिषद सदस्य, जिला परिषद अध्यक्ष , उपाध्यक्ष ,नगर परिषद में वार्ड पार्षद एवं नगर अध्यक्ष उपाध्यक्ष बनाया गया । नौकरियों में आरक्षण देकर हर विभाग में विशेष करके पुलिस विभाग में उन्हें सम्मान के साथ बहाली किया गया।
प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने सारण स्नातक विधान परिषद चुनाव में महागठबंधन जदयू के प्रत्याशी प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र नारायण यादव को जिताने के लिए मतदाताओं से अपील की गई और उन्हें जिताने के लिए रणनीति बनाई गई। वही श्री पटेल ने कहा कि जदयू द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती पर 13 अप्रैल को बिहार के हर पंचायत में संध्या में दीप जलाया जाएगा एवं 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर साहब की जयंती धूमधाम से पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर जयंती मनाई जाएगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार बारी , राजन माझी, गणेश बैठा, बलिराम प्रसाद ,अशोक कुमार ,शैलेंद्र प्रसाद ,जुबेर आलम, सुदामा प्रसाद ,अर्जुन आजाद, संजय बैठा,अंकित कुमार बारी, शत्रुघ्न प्रसाद बारी, राजकुमार रजक, राजकुमार प्रसाद, कृष्णा पटेल , उमेश शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.