पटना: भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 132 वी जयंती के अवसर पर जनता दल यूनाइटेड का चलाया जा रहा है भीम चौपाल कार्यक्रम।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क पटना:  जनता दल यूनाइटेड द्वारा आहूत भीम चौपाल कार्यक्रम में अंबेडकर कौलनी आलमगंज वार्ड नो0 51 पटना सिटी में *हर घर बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जी का संदेश* *को पहुंचाने का कार्य कार्यक्रम पटना महानगर अध्यक्ष जदयू मो0 आसिफ कमाल, समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे गुड्डू पाठक ने किया गया।

 

जिसमें उपस्थित समता पार्टी के समय से कार्य करते चले आ रहे सनोवर खान,युवा नेता रवि विष्वकर्मा,जदयू नेता अनंत अरोड़ा, जदयू नेता विककी निषाद,दीपक शर्मा,मनोज शर्मा,भोला प्रसाद अम्बष्ट, अखिल अहमद,मो0 चांद भीमराव का सपना जो रहा अधूरा नीतीश कुमार जी उसको कर रहे हैं पुरा का स्टीकर घर घर साटकर भीम संदेश को पहुंचाने के कार्य को किया*।

- Sponsored Ads-

*भीमराव अम्बेडकर अमर रहे। नीतीश कुमार जिंदाबाद।2024 में प्रधानमंत्री नीतीश कुमार हो के नारा से पुरा अंबेडकर कौलनी गुंजता रहा।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article