भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जवारीपुर स्थिति वृन्दावन हॉल में नेताओं ने सोमवार को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के मौके पर देश के बंटवारे के दौरान जान गंवाने वाले सभी लोगों को मौन जुलुस एवं संगोष्ठी कर श्रद्धांजलि दी।
जिला उपाध्यक्ष दिलीप मिश्रा ने विषय प्रवेश कर उन्होंने विभाजन से पीड़ित लोगों द्वारा दिखाए गए धैर्य की भी सराहना की।भाजपा के प्रदेश मंत्री संतोष रंजन राय ने कहा की 1947 का वह काला दिवस जब हमारा राष्ट्र दो टुकड़ों में बंट गया।लाखों लोग बेघर हुए, हिंसा का तांडव चरम पर था, विस्थापन का दंश झेलने को देशवासी विवश थे!
यह दिवस उस अकथनीय विभीषिका को स्मरण करने का दिवस है। इस क्रूर घटना में जान गंवाने वाले लोगों को नमन। ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ सदैव देशवासियों को अतीत के काले अध्याय का स्मरण कर शांति व सद्भाव की यात्रा के लिए प्रेरित करेगा।विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने कहा की आज इस ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ पर उन सभी लोगों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं, जिन्हें देश के विभाजन के समय अपनी ज़िंदगी गँवानी पड़ी।
देश इस विभाजन की विभीषिका कभी नहीं भूलेगा।आरएसएस के बिहार प्रांत सह कारवाह बालमुकुंद में कहा की विध्वंसात्मक मजहबी मानसिकता के कारण हुए दुःखद भारत-विभाजन के दौरान लाखों निर्दोष नागरिकों ने अपनी जान गंवाई और करोड़ों नागरिकों को अमानवीय पीड़ा झेलनी पड़ी।जिला अध्यक्ष संतोष साह ने कहा की एक ओर देश में आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है, वहीं एक दुखद सच्चाई यह भी है कि भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के कारण उस वक्त लाखों लोगों ने विभाजन की विभीषिका झेली थी।
कितने ही लोग मारे गए थे और जो बचे वह इन भयावह दृष्यों से शायद जीवन भर न उबर पाएं।इस पीड़ादायी त्रासदी के बारे में युवा पीढ़ी को जागरूक करने के लिए 14 अगस्त को‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ का आयोजन किया गया।कार्यक्रम क़ो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पवन मिश्रा, प्रीति शेखर, रोहित पांडेय ने भी सम्बोधित किया।
इस कार्यक्रम में राजकिशोर गुप्ता, रोशन सिंह, विपुल सिंह,विजय कुशवाहा, योगेश पांडेय,मनीष दास,राजेश टंडन,स्वेतासुमन,शशि मोदी,प्राणिक वाजपेयी,माला सिंह,चंदन ठाकुर,पिंकी बगोरिया, अभिनव कुमार, नीतू सिंह, प्रतिक आनंद, नंदकिशोर हरि,जिया गोस्वामी,संगीता शर्मा, सोमनाथ शर्मा,रंजीत गुप्ता,सुधीर भगत, सुधाकर, नीतीश यादव,बिपिन कुमार,रितेश घोष,विनीत भगत, अनुज झा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।