भागलपुर,बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय, भागलपुर, उप श्रमायुक्त भागलपुर तथा कुशल युवा कार्यक्रम के संचालकों के संयुक्त तत्वावधान में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया।
जिसकी शुरूआत प्रातः 07:00 बजे अवर प्रादेशिक नियोजनालय भागलपुर परिसर से प्रारंभ होकर घंटाघर चौक, कचहरी चौक होते हुए सेंडिस कम्पाउन्ड में समापन किया गया। इस प्रभात फेरी को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर भरत जी राम, सहायक निदेशक (नियोजन), रोहित आनंद, नियोजन पदाधिकारी, मोo आफताब आलम, सहायक श्रमायुक्त, बिनोद प्रसाद, श्रम अधीक्षक, अश्विनी राज, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, के द्वारा रवाना किया गया।
इस प्रभात फेरी के सफल संचालन में विवेक कुमार, विश्वजीत कुमार, जिला कौशल प्रबंधक एवं कौशल विकास केन्द्र के संचालक विजय चौधरी, कुणाल कुमार, निवास कुमार, आशीष कुमार, नीरज कुमार एवं कार्यालय के सभी कर्मचारी ने भाग लिया। इस प्रभात फेरी में लगभग 200 (दो सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया।
Comments are closed.