बिहार न्यूज़ लाइव / सारण डेस्क: छपरा ।
माँझी की ऐतिहासिक राजनीतिक आध्यात्मिक एवम ब्यवसायिक पृष्ठभूमि को देखते हुए पुराने माँझी रेलवे स्टेशन को हर हाल में बरकरार रखने का प्रयास किया जाएगा।
उक्त बातें बुधवार की देर शाम माँझी के शनिचरा बाजार में मौजूद लोगों की मांग पर सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कही।
इससे पहले भाजपा नेता शिवाजी सिंह, हेम नारायण सिंह ,राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह ,मनोज प्रसाद तथा रंजन शर्मा आदि ने श्री सीग्रीवाल को रेल प्रशासन द्वारा पुराने माँझी रेलवे स्टेशन को बन्द कर दिए जाने की जानकारी दी। लोगों के आग्रह पर सांसद ने तत्काल गोरखपुर रेलवे के महाप्रबंधक को फोन करके वस्तुस्थिति की जानकारी दी तथा वर्ष 1908 में स्थापित माँझी रेलवे स्टेशन को हाल्ट के रूप में पूर्ववत बहाल रखने हेतु आवश्यक तकनीकी कार्रवाई करने का आग्रह किया। इससे पहले सांसद ने सारण जिला भाजपा महिला सेल की अध्यक्षा पूजा शर्मा तथा उनके पति कमल शर्मा की वैवाहिक वर्षगांठ पर केक काटकर दम्पत्ति के सुखद जीवन की शुभकामना दी।
मौके पर दर्जनों कार्यकर्ता व नेता आदि मौजूद थे।
बताते चले कि तीन दिनों पूर्व रेल प्रशासन द्वारा पुराने रेलवे स्टेशन से नए माँझी स्टेशन पर टिकट काउंटर को स्थानांतरित कर दिया था तथा गुरुवार से ट्रेनों का ठहराव स्थगित कर दिए जाने का निर्देश जारी किया था। मिली जानकारी के अनुसार सांसद के जीएम से बातचीत के बाद गुरुवार से पुराने रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर तथा ट्रेनों का ठहराव पूर्ववत बहाल कर दिया। सांसद के प्रयास से स्टेशन के पूर्ववत बहाल कर दिए जाने के बाद रेल यात्रियों व स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
Comments are closed.