भागलपुर: 141 सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस नेता ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर गांधी प्रतिमा के समक्ष मनाया भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को भारत के लोकतंत्र में काला दिन करार देते हुए कांग्रेस इंटक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने गांधी प्रतिमा के समक्ष मुंह पर काली पट्टी बांधकर 141 सांसदों के निलंबन पर भारतीय लोकतंत्र का काला दिवस मनाया। ओमप्रकाश उपाध्याय ने इंडिया गठबंधन से जुड़े सांसदों के निलंबन पर बीजेपी पर निशाना साधा और निलंबन को सरकार की अंतिम विफलता और संसद के अंदर अराजकता करार दिया।
उन्होंने दावा किया सत्तारूढ़ सरकार विपक्ष पर निशाना साध रही है। मैं यह नहीं कहूंगा कि कुछ सांसदों को बल्कि लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया है। जबकि घुसपैठियों को प्रायोजित करने वालों को निलंबित नहीं किया गया। सबसे चौंकाने वाली और दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि घुसपैठियों को प्रायोजित और सुविधाजनक बताया। उल्टे जो संसद सुरक्षा उल्लंघन पर सरकार से प्रतिक्रिया मांग रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया गया। मोदी- शाह ने संसद की गरिमा का अपमान किया।
नई संसद नमोक्रेसी को उसके सभी अत्याचारों में दर्शाती है गंभीर सुरक्षा चुप के बावजूद और सदन में आकर बयान नहीं देते जिला युवा प्रवक्ता विकास कुमार सिंह ने कहा- इतिहास में पहली बार कितने सांसदों को निलंबित किया गया। इंटक जिला अध्यक्ष इं0 रवि कुमार ने कहा- सदन की मर्यादा पर गहरी ठेस है। कार्यक्रम में जिला इंटक महासचिव सिद्धार्थ शर्मा,अमित कुमार,अंकित राज रामेश्वर मंडल, पिंटू कुमार, धनंजय कुमार आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.