*आशियारा कराटे फेडरेशन भारत के प्रमुख सिहान पंकज साहनी और बिहार प्रमुख आनंद गुप्ता के नेतृत्व में हुआ यह आयोजन*
*गाजियाबाद में होने वाले आशियारा कराटे टूर्नामेंट के लिए सफल छात्रों का किया गया चयन।
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। गुप्तकाशी कहलगांव कहोलग्राम के गंगा तट स्थित अष्टावक्र मंदिर चारोंधाम के पास एक दिवसीय आशिहारा कराटे ग्रेडिंग का आयोजन बहुत ही धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आशिहारा कराटे के बिहार चीफ सेंनसई आनंद कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस बेल्ट टेस्ट में शिवनारायणपुर कहलगांव
रामपुर अकबरपुर आलमपुर कलगीगंज सहित अन्य जगहों से 20 से ज्यादा प्रशिक्षित प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस ग्रेडिंग कार्यक्रम में वाइट से लेकर ब्राउन बेल्ट तक का ग्रेडिंग हुआ। जिसमें 8 साल से लेकर 20 साल तक के खिलाड़ी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। यह ग्रेडिंग टेस्ट फिजिकल रूप में 5 घंटे तक चला जिसमें खिलाड़ियों को फाइट काता फ्रंट रोल किक फागजंप पंच कार्ड बिल रोलिंग ब्लॉक स्टेमिना बेसिक टेक्निक आदि सभी तरह का बेसिक फिजिकल टेस्ट लिया गया। साथ ही आगामी जून में होनेवाले टूर्नामेंट जोकि गाजियाबाद में इंडो नेपाल आशियारा कराटे के तत्वाधान में होने वाले टूर्नामेंट कार्यक्रम को देखते हुए आज के इस कार्यक्रम में बेहतर रेंक लाने वाले खिलाड़ियों का चयन भी किया गया।
आज का कार्यक्रम आशिहारा कराटे फेडरेशन भारत के बैनर तले किया गया। आशिहारा कराटे के भारत प्रमुख सिहान पंकज साहनी ने जूम ऐप के माध्यम से लाइव देखा और उचित दिशा निर्देश देते हुए निरीक्षण किया और आशिहारा कराटे बिहार चीफ सैनसाई आनंद कुमार गुप्ता ने सफल प्रतिभागियों को अवाड दे पुरस्कृत किया, अवार्ड पाने वालों में प्रियांशु कुमार श्याम चंदन कुमार राजा बाबू शुभम कुमार का ग्रीन बेल्ट से ब्राउन बेल्ट हूआ और अन्नू राज शिवम कुमार येलो बेल्ट से ग्रीन बेल्ट हूआ और रीयाणस राज सृजन कुमार अतुल पासवान प्रणब कुमार सिंह सुमित कुमार गौतम कुमार रोसन भारती रोहित कुमार को ब्लू बेल्ट से येलो बेल्ट हूआ और श्रीसटी कुमारी अभिषेक कुमार सन्नी कुमार को वाइट बेल्ट से ब्लू बेल्ट प्राप्त हुआ एवं राज कुमार को भी वाइट बेल्ट से ब्लू बेल्ट मिला, ज्ञात हो कि कहलगांव की शान प्रशिक्षक आनंद कुमार गुप्ता ने अबतक हजारों युवतियों एवं युवकों को आत्मनिर्भर एवं बेहतर शारीरिक स्वसथता एवं सुरक्षा के साथ राष्ट्रहित के भावना के उद्देश्य से हजारों की संख्या में प्रशिक्षण दे इस फील्ड में पूरे बिहार झारखंड में कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री गुप्ता द्वारा प्रशिक्षित कई छात्र आर्मी बिहार पुलिस एसएसबी रेलवे एयरफोर्स आदि में जाकर देशसेवा राष्ट्रसेवा कर रहे हैं।
आज के कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ आए हुए सभी अभिभावक आज का प्रशिक्षण टेस्ट कार्यक्रम देखकर काफी प्रफुल्लित हुए और अभीभावको को आनंद कुमार गुप्ता ने संबोधित कर कहां की आज हर युवक-युवतियों माता बहनों को अपने आतमरक्षा के लिए शारीरिक स्वसथता के लिए यह गुण सीखना अति आवश्यक है जिसे फिट रहने के साथ-साथ आप प्रकृति से भी जुड़ जाते हैं कहते हुए आगंतुक अभिभावकों को धन्यवाद दिया।
Comments are closed.