साफ,सुंदर,स्पष्ट और त्रुटि रहित मतदाता सूची तैयार करें — बीडीओ श्रुति।
बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित।
बिहार न्यूज़ लाईव / अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/ डेस्क: खानपुर लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी के मध्यनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी,समस्तीपुर तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी,समतीपुर के निर्देश के आलोक में आज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में उपस्थित बीएलओ को संबोधित करते हुए सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री श्रुति ने कहा कि आसन्न लोक सभा चुनाव 2024 के मध्यनजर साफ,स्पष्ट,सुंदर व त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण करना है।ताकि स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराया जा सके।इसके लिए आपको प्रपत्र 6,7,8 पर कार्य करना है।किसी भी स्थिति में प्रपत्र पोर्टल पर पेंडिंग नही रहना चाहिए।इसके लिए 21जुलाई 2023 से घर घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना है।इस क्रम में ए एस डी की पहचान कर उन्हें मतदाता सूची से नाम हटाना है।
वहीं 01.01.2024 के आधार पर योग्य मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है।साथ ही किसी प्रकार के त्रुटि के सुधार के लिए प्रपत्र 8 पर ठोस कार्रवाई करनी है।उन्होंने बताया कि सभी तरह के प्रपत्रों का संचिका का संधारण करना आवश्यक है।इसी के साथ 80+एवं 100+ मतदाता का भी भौतिक सत्यापन करना है।मृत, अब्सेंट,मिसिंग और सिफ्टेड वोटर का नाम मतदाता सूची से विलोपित करना है।
मास्टर ट्रेनर लाल बाबू ने बताया कि बूथ पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के तहत मतदान केंद्र पर भवन की स्थित,पेयजल,बिजली,रैंप,पहुंच पथ की स्थिति आदि का बूथ स्तर पर वेरिफिकेशन करना है।इसके लिए उन्होंने AMF से संबंधित प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध कराया है।
प्रशिक्षण के मौके पर मास्टर ट्रेनर लाल बाबू,रुदल कुमार,पर्यवेक्षक महेश प्रसाद यादव,ललित कुमार सिंह,रंजित कुमार राय,राजकुमार सिंह,बीएलओ कैलाश सहनी,सुनील कुमार,कुमार शानू,दिलीप कुमार राम,संजय कुमार,सीमा देवी,कुमारी अमिता,उमेश राम, झगड़ू राम,वीरेंद्र ठाकुर,रेणु कुमारी,कुमारी अमिता,विजेंद्र कुमार,परवेज आलम,रामाशीष सहित सैकड़ों बीएलओ उपस्थिति रहे।
Comments are closed.