समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित।
बिहार न्यूज़ लाइव / अर्जुन कुमार/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में अपर समाहर्ता समस्तीपुर अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ व अन्य जनउपयोगी विषय पर आज पंचायत प्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मियों व प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए ए डी एम श्री तिवारी ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांव को चिन्हित करते हुए जोखिम कम करने के उद्देश्य से आज यह कार्यशाला आयोजित किया गया है।उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के जिन गांवों में बाढ़ आने की संभावना रहती है।
वहां उचित मात्रा में पॉलिथीन,नाव,आश्रय स्थल के साथ साथ आवाम के लिए उचित मात्रा में भोजन और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने की आवश्यकता है।साथ हीं कहा कि लोगों के लिए दवा,बिजली,पशु के लिए चारा,दवाई की भी समुचित व्यवस्था समय रहते कर लिया जाय।इस कार्य में जनप्रतिनिधियों का सहयोग अपेक्षित है।इसके अलावा उन्होंने सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार जनउपयोगी कार्यक्रम चला रही है,
इसे आम जनों तक पहुंचाने में आप लोग पूरा सहयोग करें।इस क्रम में मुख्यमंत्री निःशकता पेंशन योजना,दिव्यांगजनों के लिए मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल,मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना,परिवहन दुर्घटना अनुदान योजना,बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड,मुखमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,कुशल युवा कार्यक्रम,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना,फोर्टीफाइड राइस,चमकी बुखार,आयुष्मान कार्ड और मनरेगा अंर्तगत खेत पोखर योजना आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी निलेश कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी,अंचलाधिकारी रंजन कुमार दिवाकर,जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,प्रियंका कुमारी,प्रखंड प्रमुख सन्नी हजारी,उप प्रमुख अमरेंद्र कुमार यादव,प्रखंड कृषि पदाधिकारी अखिलेश कुमार,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नितेश कुमार सिंह,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मनोज कुमार झा,पी एच डी के जे ई राम बालक राम,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राकेश कुमार,जद यू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,मुखिया अमरजीत कुमार सिंह,मुखिया अरुण कुमार सिंह,शिक्षक लाल बाबू,शैलेंद्र कुमार झा आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.