Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

समस्तीपुर: प्रखंड संसाधन केंद्र मसीना के सभागार में आपदा प्रबंधन का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित…

429

- sponsored -

 

 

आपदा में क्षति को कम करें–सीओ ममता।

जानकारी ही बचाव—नॉडल शिक्षक लाल बाबू।

बिहार न्यूज़ लाइव समस्तीपुर डेस्क:  अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी मसीना में आज मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सभी विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन खानपुर अंचलाधिकारी श्रीमती ममता एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी लक्ष्मी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम में उपस्थित नोडल शिक्षकों को संबोधित करते हुए अंचलाधिकारी ममता ने कहा कि आपदा में क्षति कम करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।सभी लोग पूरी निष्ठा के साथ प्रशिक्षण लें और विद्यालय स्तर पर इसे लागू करें।चूंकि अभी बाढ़ का समय आने वाला है।

 

- Sponsored -

अतःबाढ़ पूर्व तैयारी कैसे करना है।इसके बारे में मुख्य प्रशिक्षक के द्वारा बताये गये हर तथ्य को ध्यान में रखना है।

मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार ने मानव जनित आपदा एवं प्राकृतिक आपदा पर विस्तार पूर्वक चर्चा किये तथा उसके बचाव के तरीके को बताए।उन्होंने ब्रजपात,भूकंप,सड़क दुर्घटना,बाढ़ आदि की चर्चा करते हुए कहा कि अगर हम जानकारी रखेंगे तो मानव जनित आपदा से बच सकते हैं।वहीं प्राकृतिक आपदा की स्थिति में क्षति को कम कर सकते हैं।

अग्नि शमन दस्ता के विनोद कुमार मंडल ने आग की उत्पत्ति,उसके प्रकार और बचाव के सभी तरह के उपाय के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।उन्होंने कहा कि लकड़ी,कोयला,पेपर को जलने पर हम पानी से बुझा सकते हैं,जबकि तरल पदार्थों अथवा मेटल में आग लगने पर कार्बन डाइऑक्साइड और डी सी पी पाउडर से आग बुझाना चाहिए।साथ हीं गैस सिलिंडर में आग लगने पर मोटा कपड़ा भींगो कर ढकने की सलाह दिया।

कार्यक्रम को रिसोर्स परशन मो0 गुलाम कादिर,बीआरपी पूजा कुमारी,प्रखंड प्रशिक्षक मौसम कुमारी,रानी कुमारी,अरुण कुमार,गोपाल कुमार आदि ने अलग अलग विषयों पर प्रकाश डाला।

 

प्रशिक्षण के मौके पर नोडल शिक्षक लाल बाबू,ओम प्रकाश,गिरीशचंद्र यादव,ललित कुमार सिंह,अवकाश कुमार,परमानंद सहनी,सुनील कुमार,रानी कुमारी, जेया शमीम,ऐनुल हक,शशिचंद्र भूषण,अविनाश कुमार ठाकुर,चंदन कुमार,रविंद्र कुमार रवि,गिन्नी कुमारी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More