भागलपुर: एक शाम प्रभु श्री राम के नाम भजन संध्या में रामभक्तो ने भक्ति गीत सुनकर हो गए मंत्रमुग्ध

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

*एक शाम प्रभु श्री राम के नाम भजन संध्या में रामभक्तो ने भक्ति गीत सुनकर हो गए मंत्रमुग्ध*

*लोगो के दिल में बसते है भगवान श्रीराम :-सैयद शाहनवाज़ हुसैन*

- Sponsored Ads-

भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। सोमवार को आंनदराम सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में सोमवार की भजन संध्या का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का नेतृत्व संतोष कुमार ने किया।सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने सुप्रसिद्ध गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन सहित सभी श्रद्धालु को राम वस्त्र एवं राम मंदिर भेंटकर सम्मानित किया।

 

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा की प्रभु श्री राम के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताया जा सके।उनका कहना है कि हम लोगों का यह परम सौभाग्य है कि हम लोग इस वक्त के साक्षी बन रहे हैं।लोगो के दिल में बसते है भगवान श्रीराम।

सुप्रसिद्ध लोक गायिका डॉ नीतू कुमारी नूतन ने कहा कि भगवान श्रीराम के भजनों में एक बार मन लग जाए तो फिर छूटता नहीं है।डॉ नीतू कुमारी नूतन के द्वारा कार्यक्रम में अद्भुत प्रस्तुति दी गई।भजन संध्या में एक भगवा चोला राम का, जो राम क़ो लाये है हम उनको लाये है, मंगल भवन अमंगल हारी, जो राम क़ो लाये है हम उनको लाएंगे।इस अवसर पर भागलपुर सहित आस पास के क्षेत्रों से श्री राम भक्तो श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article