बिहार न्यूज़ लाइव /महाराजगंज/ सिवान महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के सरस्वती विद्या मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया जहां छात्र – छात्राओं- अभिभावकों, गणमान्यजनों ने भाग लिया।
बहन आकृति और बहन मेघाली के द्वारा प्रस्तुत राम शिया राम शिया राम जय जय राम गीत से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय रहा। दीप प्रज्ज्वलित प्राचार्य डॉ कुमार विजय रंजन, रामलाल सिंह प्रदेश सचिव श्रीमान प्रकाश चंद्र जायसवाल प्रांतीय प्रतिनिधि और इस विद्यालय में आचार्य, राजेश कुमार रंजन श्रीमती कुमुद कुमारी माननीय अध्यक्ष प्रबंध कार्य समिति के अध्यक्ष मोहन कुमार पद्माकर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
बताते चलें कि सरस्वती विद्या मंदिर केशव नगर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने जो रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया वहीं कई तरह के आकृतियां बनाकर बच्चों ने वाहवाही लूटी बहन प्राची, बहन आकृति, बहन मेघाली एवं बहन सरगम, बहन पलक और बहन लेखा के नृत्य ने सबका मन मोह लिया।
शिक्षक अमरेंद्र कुमार सिंह ने उपस्थित बच्चों अभिभावकों गणमान्य जनों को विद्यालय की एक एक उपलब्धियों को बताया और कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले बच्चों को भारत का भविष्य बताया पर प्राचार्य के द्वारा आगंतुक गणमान्य जनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मनोज कुमार सिंह मोहन कुमार पद्माकर भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह,नवीन कुमार परमार आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.