बिहार न्यूज़ लाइव / सिवान डेस्क: हसनपुरा(सीवान)नपं के हसनपुरा कुरैशी मुहल्ले में शुक्रवार की शाम जाप अध्यक्ष पप्पू यादव पहुंच गए। जहां मृतक नसीब कुरैशी के परिजनों से मिल 25 हजार सहायता राशि देकर इस घटना को गहरा खेद प्रकट करते हुए परिवार को इंसाफ दिलवाने के लिए उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग की। वहीं मृतक की नाबालिग बच्ची को पढ़वाने के लिए कहा कि अगर पढ़ना चाहती है तो हम सहायता करेंगे। वहीं उसकी शादी में सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। बता दें कि छपरा जिले के रसुलपर थाना क्षेत्र के योगिया गाँव से नसीब अपने भतीजे के साथ मंगलवार की सुबह अपने घर लौट रहा था।
इसी बीच योगिया मस्जिद समीप स्थानीय कुछ असामाजिक दर्जनों लोगों ने गौ मांस होने के शक में उन्हें घेर बुरी तरह लाठी डंडे व धार धार हथियार से अंधाधुंध मारने पीटने लगे। जिससे घटना स्थल पर ही नसीब बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी जानकारी पाकर रसुलपुर पुलिस ने उसे इलाज के लिए भेजवाया तभी उसकी मौत रास्ते में ही हो गयी थी। इस अवसर पर हामिद रजा उर्फ़ डब्लू खान, नुमान अहमद उर्फ कक्कू, सोनू अली सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.