बिहार न्यूज़ लाईव / सारण डेस्क: इसुआपुर ।प्रखंड के शाम कोरिया रेलवे स्टेशन पर शनिवार से गोरखपुर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू हो गया सुबह 8:29 बजे पाटलिपुत्र की ओर जाने वाली इस ट्रेन को महाराजगंज के बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन के ठहराव की खबर पर स्टेशन परिसर में मौजूद हजारों की संख्या में उत्साहित लोगों ने सांसद सिग्रीवाल के गगनभेदी जयकारे लगाए। साथ ही अपनी चिरलंबित मांगों में से एक मांग पूरी होने पर उन्हें धन्यवाद भी दिया। ट्रेन के रवाना होने के बाद प्लेटफार्म संख्या 01 पर एक सभा भी हुई। जिसमें लोगों ने राजधानी पटना जाने वाली इस महत्वपूर्ण ट्रेन के ठहराव कराने में सांसद के भूमिका की सराहना की।
वहीं जिला परिषद की उपाध्यक्ष सह बीजेपी की महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री प्रियंका सिंह, यात्री संघ के प्रोफ़ेसर कमल किशोर सिंह,अधिवक्ता अशोक सिंह व अन्य के अथक प्रयासों की भी सराहना की गई। सभा में लोगों ने जिला मुख्यालय छपरा में कोर्ट कचहरी तथा ऑफिस जाने के लिए गोमती नगर ट्रेन के ठहराव तथा शामकौरिया रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर खोले जाने की भी मांग की। जिसके लिए सांसद ने सकारात्मक प्रयास करने का आश्वासन दिया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में सांसद को महाराजगंज का धरतीपुत्र की संज्ञा देते हुए बताया कि जुझारू सांसद सिग्रीवाल जी के प्रयास से राजापट्टी में भी इस ट्रेन का ठहराव हुआ है। वहीं एकमा तथा दाउदपुर रेलवे स्टेशनों पर भी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव संसद के प्रयास से हुआ है।
इनकी लोकप्रियता का बखान करते हुए उन्हें आम आदमी का नेता बताया गया। सभा की अध्यक्षता वाराणसी रेल मंडल के वरीय अभियंता सत्यम कुमार तथा संचालन सुनील सिंह ने किया। वहीं सभा को बीजेपी की प्रदेश नेत्री सह जिला परिषद की उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह,प्रदेश नेता हरकिशोर सिंह, वीरेंद्र ओझा, संजय सिंह, प्रोफ़ेसर कमल किशोर सिंह, टुल्लू सिंह,बद्री नारायण सिंह, विजय सिंह, उज्जवल सिंह, प्रियरंजन सिंह, रामाशंकर मिश्र, अमरनाथ सिंह, पप्पू सिग्रीवाल, दुर्गेश गुप्ता व अन्य ने संबोधित किया।
Comments are closed.