बिहार न्यूज़ लाइव पटना डेस्क:
पटना कोर्ट ने दिया आदेश मनीष कश्यप अब बिहार में ही रहेंगें! फैसला आते ही रोने लगे मनीष कश्यप!
जन्म लिया जिस मिट्टी से उसे मिट्टी की आभारी हूं स्वर्ग से सुंदर है मेरा बिहार में गर्वित बिहारी हूं जी हां मनीष कश्यप के लिए यह बहुत बड़ी लाइन है क्योंकि आखिरकार तमिल नाडु से वह बिहार वापस आ ही गए और अब वह तमिलनाडु लौट कर भी जाना पसंद नहीं करेंगे और हुआ भी कुछ ऐसे ही दरअसल आपको बता दे चले की यूट्यूबर मनीष कश्यप की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही थी. राजधानी पटना में यूट्यूबर मनीष कश्यप को पटना के सिविल कोर्ट में पेश किया गया है. बेतिया कोर्ट में पेशी के बाद मनीष कश्यप को सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से पटना के बेउर जेल में सोमवार को लाया गया था. जिसके बाद मंगलवार को मनीष कश्यप की पेशी कड़ी सुरक्षा के बीच पटना सिविल कोर्ट पहुंचे. वहीं मनीष कश्यप के अधिवक्ता शिवनंदन भारती ने बताया कि मनीष कश्यप पटना, बेतिया या तमिलनाडु के मदुरई जेल में रुकेंगे इसका फैसला आज 2 बजे होना था. अधिवक्ता ने बताया कि 2:00 बजे जज साहब बैठेंगे, उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी और जज साहेब के बैठने के बाद मनीष कश्यप के केस में बहुत बड़ी खबर सामने आई है आपको बताते चलें की मनीष कश्यप तमिलनाडु नहीं जाएंगे जज साहब का कहना था की मनीष कश्यप बिहार के है तो वह बिहार के जेल में रहे ना कि तमिलनाडु के जेल में रहेंगे इस वक्त की सबसे बड़ी खबर मनीष कश्यप और उनके समर्थकों के बीच निकल कर सामने आ रही है वही इस फैसले के बाद मनीष कश्यप किस समर्थन में जुटे लोग मनीष कश्यप के नारे लगाए वही कोर्ट में मनीष कश्यप भावुक होते हुए और रोते हुए दिखाई दिए इस फैसले से उनके फैमिली में थोड़ी खुशियां आई है… बता दे कि मनीष कश्यप के बिहार लौटने से कई लोग की जमावड़ा लगी हुई थी बेत्तीया स्टेशन पर एक पत्रकार की स्वागत में फूलों की बारिश की गई आप सोच सकते हैं कि मनीष कश्यप का बिहार में इस तरह का स्वागत होना बहुत ही बड़ी बात उनकी चाहने वाले की तादाद बिहार में इस कदर बढ़ती जा रही है जैसे कि मानो हर कोई अपनों से बिछड़ कर वापस मिलना और आज की यह सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जोकि बिहार वासियों के लिए बेहद खुशी की खबर है क्योंकि अपना शेर वापस बिहार मैं आ चुका है वह कहते हैं ना दिलों जान से करते हैं दोस्ती यारी, इज्जत से कहो, हम हैं बिहारी.. और आज मनीष कश्यप ने बिहारी होने का फर्ज अदा कर ही दिया और वापस अपने कदम बिहार में रख ही दिया जो कि आज का दिन बिहारवासियो के लिए बेहद ही खास है क्योंकि उनकी आज मनोकामना जो है पूर्ण हो गई मनीष कश्यप बिहार वापस आ गए है
Comments are closed.