पटना: जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर पटना जिला के सभी विकास मित्रों का विकास रजिस्टर वर्जन – 2.0 का प्रशिक्षण रविन्द्र भवन, वीर चंद पटेल पथ, पटना में आयोजित किया गया।
पटना: जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर दिनांक- 04/03/2023 को पटना जिला के सभी विकास मित्रों का विकास रजिस्टर वर्जन – 2.0 का प्रशिक्षण रविन्द्र भवन, वीर चंद पटेल पथ, पटना में आयोजित किया गया।
बिहार न्यूज़ लाइव/ पटना डेस्क: रिपोर्ट :सनोवर खान। पटना:जिला पदाधिकारी, पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निर्देश पर दिनांक- 04/03/2023 को पटना जिला के सभी विकास मित्रों का विकास रजिस्टर वर्जन – 2.0 का प्रशिक्षण रविन्द्र भवन, वीर चंद पटेल पथ, पटना में आयोजित किया गया।
यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के तत्वाधान में जिला कल्याण कार्यालय, पटना के सौजन्य से किया गया है। इस कार्यक्रम में जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण विकास मित्रों को दिया, ताकि वे योजनाओं का लाभ महादलित परिवारों तक पहुँच सके।
उप विकास आयुक्त श्री तनय सुल्तानिया द्वारा सभी विकास मित्रों को विकास रजिस्टर में सभी आकड़ों को यथा इंदिरा आवास योजना, शौचालय, मनरेगा, स्वास्थ्य, आई.सी.डी.सी. आदि का प्रविष्टि घर-घर जाकर करने का निदेश दिया।
कार्यक्रम में जिला कल्याण पदाधिकारी, पटना श्री राणा वैधनाथ कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि कुल 490 से अधिक विकास मित्र सम्मिलित हुए एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किये। कार्यक्रम में सुश्री वर्षा भारती, नोडल पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार साह, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी, श्री राजीव रंजन कुमार, प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी द्वारा भी विभागीय योजनाओं से संबंधित प्रशिक्षण विकास मित्रों को दिया गया।
Comments are closed.