पटना:लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322 ई के नव निर्वाचित जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल की कैबिनेट का हुआ पद स्थापन ,
लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 322 ई के नव निर्वाचित जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल की कैबिनेट का हुआ पद स्थापन ,
क्लब की प्राथमिकता नारी सशक्तिकरण व स्वावलंबन,पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण, नेत्र और सेवा कार्य के लिए जगाना
पटना ,30 जुलाई विश्व की सबसे बड़ी अलाभकारी गैर व्यवसायिक संस्था लायन्स क्लब इंटरनेशनल की बिहार में 1960 में लायन्स क्लब इन्टरनेशनल की पहली शाखा पटना में खुली। तब से 2023 तक बिहार और झारखंड के कुछ भाग को मिलाकर 154 क्लब के साथ लायन्स जिला तीन सौ बाइस ई सेवा का कार्य कर रही है। आज इस क्लब की कैबिनेट स्थापना में आगामी सत्र के लिए पदधारियों को दायित्वों की जानकारी दी गयी। ग्रामीणों के जीवन में बदलाव के लिए गांवों को गोद लेना, शिक्षित करना क्लब की सेवा प्राथमिकता में है।
मालूम हो कि जिलापाल पद की शपथ लायन विनोद अग्रवाल को अन्तरराष्ट्रीय मंच पर अमेरिका के बोस्टन शहर में अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्षा लायन डाॅ.पाटी हिल ने दिलायी। चाणक्य होटल में जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल की कैबिनेट का पद स्थापन हुआ। दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। दीप प्रज्वलन का कार्य विधायक डाॅ. संजीव चौरसिया,इन्टरनेशनल निदेशक लायन जितेन्द्र सिंह चौहान,जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल, निवर्तमान जिलापाल लायन डाॅ.मद्धेश्वर सिंह ने संयुक्त रूप से किया। उपजिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक ने अन्तरराष्ट्रीय निदेशक का स्वागत अपनी ओजस्वी वाणी से और बिहार की संस्कृति की झलक वाली मधुबनी कलाकृति का अंग वस्त्रम् भेंट किया। अन्तरराष्ट्रीय निदेशक लायन जितेन्द्र सिंह चौहान ने कैबिनेट पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई और उनके दायित्व से अवगत करवाया। उन्होंने लायन गणवन्त मल्लिक को उपजिलापाल प्रथम और लायन प्रदीप खेतान को उपजिलापाल द्वितीय ,लायन गोपाल खेतडीवाल को कैबिनेट सचिव , लायन अनुुप गाडिया को कैबिनेट कोषाध्यक्ष , लायन डाॅ.पंकज टण्डन को सर्विस काॅर्डिनेटर ,लायन प्रहलाद सोनी को मेम्बरशिप काॅर्डिनेटर, लायन डाॅ.प्रभा रानी को लीडरशिप काॅर्डिनेटर, लायन मनोज संकल्प को जीईटी काॅर्डिनेटर , लायन गीता शर्मा को मार्केटिंग ऑफिसर की एवं अन्य पदाधिकारियों को भी शपथ दिलायी।
लायन्स इन्टरनेशनल निदेशक लायन जितेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सेवा का ऐसा आयाम स्थापित करना है कि विश्व पटल पर जरूरत मंद के जीवन में परिवर्तन दिखे। जिलापाल लायन विनोद अग्रवाल ने कहा कि हमारा ध्येय ग्रामीण पिछड़े क्षेत्रों में सेवा को पहुंचाना है। इसके लिये क्लबों के द्वारा गांव को गोद लेना, बच्चों को गोद लेकर शिक्षित कर उसके जीवन में मुस्कान लाना, नारी सशक्तिकरण के लिए उन्हें स्वावलंबी बनाना, पर्यावरण की रक्षा, जल संरक्षण, नेत्र ज्योति जगाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। सभी को लायनवाद के लिए समर्पित होकर कार्य करने के लिए बधाई दी गई । अपने पूर्व जिलापालों को मार्गदर्शन एवं सहयोग देने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। लायन शैवाल सेन ने लायनेस्टिक वर्ष ,23-24 के लिए जिला तीन सौ बाइस ई की डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टरी का संपादन किया। जिसका विमोचन लायन इन्टरनेशनल के निदेशक लायन जितेन्द्र सिंह चौहान ने किया। लायन वाद के लिए समर्पित लायन को डिस्ट्रिक्ट मैडल से सम्मानित भी किया गया।
Comments are closed.