थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने राम नवमी एवं चैती दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर एलॉट मूड में।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना परिसर में आज रामनवमी एवं चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी गौरी कुमारी ने किया।संचालन थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने किया।शांति समिति की बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।वही बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये बीडीओ गौरी कुमारी ने कहा कि हिन्दू भाई के लिये रामनववी व चैती दुर्गा पूजा है।और मुस्लिम भाई के लिये रमजान की पवित्र महीना चल रहा है।जिसे आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का माहौल कायम रखते हुए त्यौहार को मनाने का अपील किये है।ताकि रामनववी पर्व व चैती दुर्गा पूजा शांति व्यवस्था के बीच सम्पन्न हो सके।
वही बैठक में उपस्थित थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने शांति समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रतिमा स्थापित करने वाली समिति को लाइसेंस लेने को कहा गया है।तथा थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने यह भी बैठक में कहा कि माँ दुर्गा की विसर्जन के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।विसर्जन रूट की जानकारी समिति के लोगों से लिया जायेगा।ताकि समय से पूर्व सत्यापन कराया जा सके की माँ भगवती की प्रतिमा विसर्जन किस रुट से और कहां-कहां से होकर गुजरेगी।इसकी जानकारी समिति के लोगो से थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने मांग किया है।ताकि ससमय विसर्जन में पुलिस पदाधिकारी पहुच सके।
वही उन्होंने दोनो समुदाय के जनप्रतिनिधियो व बुद्धजीवियों से अपील किये की रामनववी व चैती दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर लगने वाले मेले के दौरान असामाजिक तत्व,नशेड़ी,गजेरियो,शराब तस्कर के लोगों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।ताकि किसी प्रकार का कोई बारदात न हो सके।
शांति समिति के बैठक के मौके पर एसआई मनोज कुमार सिंह,उपप्रमुख अमरेंद्र राय, डॉ0 लालबाबू,सीआई भुवनेश्वर लाल,अंचल नाजिर पवन कुमार चौधरी,डॉ0 इसाक,मुखिया अरुण कुमार सिंह,सरपंच चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह,वारिसनगर विधायक पीए मनोज कुमार सहित दोनों समुदाय के लोग मौजूद थे।
Comments are closed.