बिहार न्यूज़ लाइव भागलपुर डेस्क: संबंधित विभाग के अधिकारी को सूचित करने के बाद भी नहीं हो रहा दुरुस्त/ अकबरनगर: सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शुमार सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना नगर पंचायत अकबरनगर के वार्ड नौ श्रीरामपुर में पिछले एक सप्ताह से जल नल योजना से लोगों को पानी नही मिल रहा है। इस वजह से कहीं फ्लोराइड युक्त, तो कहीं खरीदकर पानी का लोग सेवन कर रहे हैं।
जिससे लोगों में नाराजगी देखी जा रही है।जानकारी के अनुसार पिछले एक सप्ताह से वार्ड के सैकड़ो लोगों को पानी नहीं मिल रहा है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले एक सप्ताह से पाइप में कहीं लीकेज आ जाने की वजह से पानी इधर-उधर बहता है। यहां तक की लोगों के घरों में पानी चला जाता है। जिस वजह से ऑपरेटर द्वारा पानी सप्लाई बंद कर दिया गया है। पानी सप्लाई बंद कर संबंधित विभाग को सूचित किया गया।
लेकिन अभी तक विभाग ने इसे दुरुस्त कराना मुनासिब नहीं समझा। इसको लेकर ग्रामीणों ने संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों को भी पिछले चार पाँच दिनों से दूरभाष पर नल जल आपूर्ति के बंद होने की सूचना दे रहे है। लेकिन विभाग के अधिकारी टालमटोल कर रहे हैं। इस वजह से लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता है। नल जल योजना का पानी संचालित होने से लोगों को सुबह,दोपहर एव शाम तीन समय समय पानी की आपूर्ति होती थी।
जिस वजह से काफी सुविधा मिलती थी। ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित विभाग के लापरवाही की वजह से हम लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं विभाग द्वारा लापरवाही बरतने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
Comments are closed.