बिहार न्यूज़ लाइव/ सिवान डेस्क: मैरवा
मैरवा में गुरुवार को सभी सरकारी विद्यालयों के छात्रों ने फाइलेरिया को लेकर जागरूकता रैली निकाली। इसको लेकर रेफरल अस्पताल मैरवा की चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा पत्र निर्गत कर मैरवा के सभी सरकारी विभागों से प्रचार प्रसार को लेकर अनुरोध किया गया था। उसको लेकर शिक्षा विभाग द्वारा मैरवा के सभी सरकारीप्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को जागरूकता रैली निकालने का निर्देश दिया था।
इसको लेकर सभी विद्यालयों के छात्रों ने बैनर पोस्टर के साथ अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने फाइलेरिया एवं उससे बचाव की जानकारी को लेकर नारे लगाए।
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 फरवरी से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय फाईलेरिया कार्यक्रम चलने वाला है। आशा कार्यकर्ता एवं फैसिलेटर द्वारा 2 वर्ष के उपर के सभी व्यक्तियों को फाइलेरिया की दवा एलबेंडाजोल एवं डीईसी की गोली खिलाई जायेगी!
Comments are closed.