🔴 चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेतागण,दिए कार्रवाई करवाए जाने का आश्वासन।
रिपोर्ट : पुष्पम कुमार / उदाकिशुनगंज।
भाजपा का 9 साल बेमिसाल और मंडल के सभी 9 शक्ति केन्द्रों के बूथ के प्रत्येक परिवार तक जन संपर्क अभियान के तहत उदाकिशुनगंज दक्षिणी मंडल में भाजपा नेताओं का विभिन्न शक्ति केन्द्रों का भ्रमण लगातार जारी है। जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कर रहे हैं। टीम के साथ भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह विधानसभा प्रभारी मंटू यादव, भाजपा जिला मंत्री सह मंडल के प्रभारी विवेकानंद सिंह, मंडल सह विधानसभा के आईटी सेल एवम् सोशल मीडिया संयोजक चन्दन कुमार झा, हीरा प्रसाद सिंह, राजेश निषाद, अनिल गुप्ता, सुबोध कुमार चौधरी उर्फ गणगण जी,लड्डू मेहता, भोला मेहता, परमानंद ऋषिदेव, परमेश्वर शर्मा एवं अनेकों कार्यकर्ताओं द्वारा शक्ति केन्द्र के विभिन्न परिवार के सदस्यों से मिलकर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के बीते 9 साल में किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकासोन्मुखी कार्यों को बताया जा रहा है।
🔴 शाहजादपुर में चोरी की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिले भाजपा नेता :
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान भाजपा टीम 4 जुलाई मंगलवार को शाहजादपुर गांव के प्रशांत कुमार सिंह के आवास पर भी पहुंचे। विदित हो कि जज प्रफुल्ल कुमार सिंह के ससुराल में 29 जून की रात को हुई चोरी की घटना होने के उपरांत करीब सप्ताह गुज जाने के बाद भी प्रशासन को कोई सुराग नहीं मिल सका है। मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने कहा कि प्रशासन का यह निकम्मापन जदयू-राजद के शासन में बखूबी दिखाई दे रहा है। अब तक चोरी की घटना में संलिप्त अपराधियों का सुराग नहीं मिलना राज्य सरकार की प्रशासनिक विफलता दर्शाती है।भाजपा नेताओं ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि संबंधित प्रशासनिक पदाधिकारियों से मिलकर इस घटना में संलिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी की गई लाखों की संपत्ति को बरामद करवाए जाने की मांग करेंगे। अजीत कुमार ने कहा कि इस तरह की घटना पूर्व में भी इस गांव में मुकेश कुमार सिंह के यहां घटित हुई थी ।
जिसका भी सुराग अभी तक प्रशासन को नहीं मिली है। इससे साबित होता है कि नीतीश-लालू की महागठबंधन सरकार में लोग अब अपने घर में भी सुरक्षित नहीं है। फिर जंगलराज -2 रिटर्न हो गया है।
Comments are closed.