बिहार न्यूज़ लाइव मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
सदर मुंगेर स्थित आधार कार्ड केंद्र के बंद रहने से बुधवार को लोग परेशान दिखे एक तो मौसम की मार उसके बाद केंद्र बंद होने जैसे दोहरी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहम्मद नासिर,मोहम्मद इरफान तोफिर के हिमांशु कुमार कमला देवी सहित दर्जनों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
तो फिर के कांग्रेस पासवान सदर ब्लाक स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा संचालित लीगल क्लीनिक में आधार कार्ड सुधारने के लिए जानकारी लिया क्लीनिक के पीएलवी निरंजन कुमार ने जब उन्हें आधार कार्ड सेंटर लेकर गया तो वहां सेंटर बंद मिला मोहम्मद इरफान ने बताया कि वो लगातार घूम रहे हैं.
वही कांग्रेस पासवान ने पीएलबी साहिल सुल्ताना को बताया कि उसका 7 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार विकलांग है निशक्त पेंशन योजना अंतर्गत पेंशन प्राप्ति के लिए उन्होंने लोक सेवाओं के अधिकार कार्यालय में 15 फरवरी 22 को आवेदन दिया उसके बाद उसका दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में फरवरी 22 को खाता खुला लेकिन खाता में आज तक विकलांग राशि नहीं मिली बैंक में उसका थम का निशान नहीं मिल रहा है इसी को सुधारने के लिए हिमांशु के पिता कांग्रेस पासवान शीतलहरी में आधार कार्ड सेंटर पहुंचे लेकिन वहां भी उन्हें निराश होना पड़ा
Comments are closed.