बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: तरैया प्रखंड के पचौड़र पंचायत के आकूचक गांव में पौधा संरक्षण परामर्श एवं उपदान वितरण योजना का पाठशाला का आयोजन किया गया।जिसमे कृषि समन्वय राकेश कुमार सिंह,कृषि सलाहकार सुमन कुमार सिंह ने उपस्थित किसान भाइयों को खरीफ मरुआ फसल के बारे में विस्तृत जानकारी दिया गया।
वही किसानों से डीजल अनुदान के साथ साथ कृषि यंत्र में कुदाल, खुरपी,हसुआ सहित अन्य कृषि यंत्र के लिए आवेदन कर सकते है।उक्त मौके पर किसानों में सुनील कुमार सिंह,आदित्य कुमार सिंह,हरगेन सिंह,धीरेंद्र सिंह, दिलीप सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।
Comments are closed.