बिहार न्यूज़ लाइव/ भागलपुर डेस्क: अकबरनगर : अकबरनगर थाना क्षेत्र के तहवरनगर मौजा में पड़ने वाले एक गैहू लगे खेत में पिछले 15 दिनों से एक ही जगह पर एक जहरीला सांप जमा हुआ है। जिससे किसानों में डर का माहौल है। किसान सहित मवेशी पालक विषैले सांप होने की वजह से भयभीत होकर खेत की ओर जाने से कतरा रहे हैं। किसानों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। किसान कोई अजगर तो कोई अन्य प्रजाति के सांप बता रहे हैं।
लगातार पिछले कई दिनों से एक ही जगह पर विषैला सांप जमे रहने की चर्चा मंगलवार को किसानों के बीच तेज हो गई। कई किसान उक्त जगहों पर पहुंचकर सांपों को देखा जिसके बाद इसकी सूचना अकबरनगर थाना प्रभारी प्रियरंजन को दिया गया। हालांकि उक्त जगह पर पहुंचे किसान ने सांप को किसी तरह मारकर भगाने की कोशिश किया।
लेकिन वह अपनी जगह से हिला तक नहीं। हालांकि साँप को कहीं कोई क्षति ना पहुंचा दे इसको लेकर अंग क्रांति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि रंजन सिंह ने जिला प्रशासन एवं वन विभाग से मांग किया है कि सांप को अभिलंब पकड़कर संरक्षित किया जाए। ताकि कोई जान माल की क्षति ना हो।इस दौरान मौके पर वेदानंद सिंह, सोहन सिंह, अंजन यादव, राजेश सिंह, मुन्नी यादव, विनीत सिंह, बंटी यादव, गुड्डू सिंह आदि मौजूद थे।