जिले में मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, ड्रोन कैमरे से हो रही हैं निगरानी, विभिन्न स्थानों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की की गई तैनाती।
जिले में मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त, ड्रोन कैमरे से हो रही हैं निगरानी, विभिन्न स्थानों पर पुलिस व मजिस्ट्रेट की की गई तैनाती।
Bihar News Live:भागलपुर जिले में मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है। पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी कर रही हैं। वही पुलिस पदाधिकारी की भी विभिन्न स्थानों पर तैनाती की गई हैं।मुहर्रम पर्व को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिले विभिन्न इलाकों में सुबह से ही ताजिया जुलूस निकाला जा रहा है।
जिसको लेकर सभी इलाको में चोक चोराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। वही शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से ताजिया निकाल कर सराय स्थित इमामबाड़ा पहुंचकर विराम दे रहे है।सुरक्षा को लेकर भागलपुर के एसएसपी आनंद कुमार ,एसडीओ धनंजय कुमार, सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी, पुलिस लाइन डीएसपी संजीव कुमार समेत कई थाने की पुलिस इलाके में भर्मण शील होकर सुरक्षा का जायजा ले रहे है।
जबकि ड्रोन कैमरा से की निगरानी की जा रही है।मोहर्रम पर्व में सुरक्षा को लेकर किसी तरह की चूक न हो। इसको लेकर पुलिस प्रशासन सभी ताजिया जुलूसों की निगरानी ड्रोन कैमरे से करके सुरक्षा कर रही है। साथ ही एक हजार से ज्यादा पुलिस बल के साथ अधिकारी व मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि मुहर्रम पर्व को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतेजाम किया गया है। सभी इलाको में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात की गई है।क्यूआरटी दस टीम पूरे इलाके में घूम-घूम कर निगरानी कर रही है। साथ ही भागलपुर में लगे कंट्रोल एंड कमांड जरिए सीसीटीवी से सभी इलाकों के जुलूसों पर पानी नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस को सोशल मीडिया की भी निगरानी कर रही है।अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.