भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव।गुरुवार को सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर लूटपाट का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। पिस्तौल का भय दिखाकर कपड़ा व्यवसायी से 02 लाख रूपये की रंगदारी मांगने वाले 03 अपराधकर्मी देशी कट्टा, कारतूस एवं बाईक सहित 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
बताते चलें कि बबरगंज ओपी० क्षेत्र अन्तर्गत मिर्जानहाट रोड स्थित मोहदीनगर में कपड़ा व्यवसायी बबलू साह उर्फ पंकज कु० साह के दुकान पर दिनांक बुधवार को बजे दो बाईक से 04 अपराधकर्मी आयें और उसमें से 03 अपराधकर्मी दुकान में घुसकर गल्ला से 06 हजार रूपये ले लिये और 02 लाख रूपये की रंगदारी मांगी। इसके बाद चारो अपराधी बाईक से फरार हो गये। तीनों अपराधकर्मी में से एक अपराधकर्मी को व्यवसायी ने पहचाना, जो राकेश चौधरी पिता गणेश चौधरी सकरूल्ललाचक, थाना-बबरगंज, जिला-भागलपुर का रहनेवाला है। यह पूर्व में हत्या, लूट एवं विस्फोटक पदार्थ अधि0 के कांड में आरोपित रहा है और कुछ ही दिन पहले जेल से छुट कर आया है।
इस संदर्भ मे बबरगंज थाना कांड के तहत पंजीकृत किया गया तथा उक्त घटना के बारे में वरीय पदाधिकारी को सूचित किया गया।वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में उक्त घटना में संलिप्त अपराधकर्मी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल
का गठन किया गया।उक्त गठित टीम द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए मुख्य अपराधकर्मी राकेश चौधरी सहित तीन अपराधियों, जिसमें दो अपराधकर्मी की सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई।
इस संदर्भ में सुल्तानगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। घटना में प्रयुक्त 02 बाईक, 01 देशी कट्टा एवं 02 कारतूस बरामद की गई। गिरफ्तार व्यक्तियों में राकेश चौधरी पिता गणेश चौधरी, सकरूल्लाचक, थाना- बबरगंज , कृष्णा मोदी, पिता महेश मोदी, सिकंदरपुर, थाना-मोजाहिदपुर , सौरभ कुमार पिता अरविंद साह, अबजुगंज, थाना- सुल्तानगंज, तीनों जिला -भागलपुर के रहने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया। राकेश चौधरी एवं सौरभ कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है। इन दोनों का बबरगंज एवं सुल्तानगंज थाना में कांड में शामिल हैं। पुलिस उपाधीक्षक, नगर अजय कु० चौधरी के नेतृत्व में शामिल टीम में प्रमोद साह, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना ।
, राहुल कुमार पासवान, बबरगंज थाना,विनोद कुमार, सुलतानगंज थाना ,चुनचुन राम, बबरगंज थाना, हवलदार किशन उरॉव, सिपाही रंजन कुमार ठाकुर, सिपाही-वीर कॅवर, सिपाही मनोज भगत, सिपाही विकाश कुमार शामिल थे।
Comments are closed.