भागलपुर: पुलिस ने नगद रूपये एवं सोने चांदी का आभुषण चोरी के में शामिल दो आरोपी एवं एक खरीददार को किया गिरफ्तार।..
भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। बुधवार को सिटी एसपी ने प्रेस वार्ता कर बीते 28 नवंबर गृहभेदन खुलासा किया।पुलिस ने बताया आवेदक विनायक प्रताप पिता ललित कुमार कटधर थाना बबरगंज जिला भागलपुर थाना पर गृहभेदन संबंधी एक आवेदन दिये जिसमें उल्लेख किये थे कि ये अपने बहन के शादी में पटना गये थे तथा घर में ताला लगा हुआ था। बीते 27 नवंबर को रात्री में अज्ञात अपराधियों द्वारा इनका घर का ताला तोड़कर नगद रूपये एवं सोने चांदी का आभुषण चोरी कर लिया गया है। जिसके संबंध में मोजाहिदपुर बबरगंज थाना कांड 28 नवंबर धारा भा०द०वि० विरुद्ध अज्ञात के अंकित किया गया। वरीय पदाधिकारी द्वारा पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में टीम का गठन कर कांड के उदभेदन का निर्देश दिया गया। अनुसंधान के दौरान सी०सी०टी०वी० फुटेज का अवलोकन कर ब्रहमदेव साह उर्फ सुरज को गिरफ्तार किया गया। तथा उनके निशानदेही पर गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा को गिरफ्तार किया गया तथा कांड में चोरी गई जेवर के खरीददार रामविलास साह को गिरफ्तार किया गया एवं चोरी गई
जेवरात तथा 80500/- (अस्सी हजार पाँच सौ रूपया) बरामद किया गया है।गिरफ्तार अभियुक्तो ब्रहमदेव साह उर्फ सूरज उम्र 28 वर्ष पिता शंकर साह नया टोला मधाये थाना रजौन जिला बांका वर्तमान में सा० मड़वास्थान थाना बबरगंज जिला भागलपुर में किराये के मकान में। गौरव गोस्वामी उर्फ बाबा उम्र 26 वर्ष पिता स्व० पप्पु गोस्वामी मड़वास्थान थाना बबरगंज जिला भागलपुर ।
चोरी का जेवर खरीदार रामविलास साह पिता स्व० कुचेश्वर साह हरवा थाना जगदीशपुर जिला भागलपुर को गिरफ्तार किया गया।बरामदगी में
चांदी का बना जेवर, कटोरी, गिलास, चम्मच, पायल, बिछीया, वाजुबंद, चैन, कुल वनज 767 ग्राम
सोने का बना जेवर (वेसर) 08 ग्राम (आठ ग्राम) 03. नगद 80500/- अस्सी हजार पाँच सौ रूपया बरामद किया गया।वही छापामारी दल में
पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में
मो० महताब खान पु०अ०नि० सह थानाध्यक्ष बबरगंज ओ०पी०, पु०अ०नि० राहुल कुमार पासवान बबरगंज ओ०पी०, परि०पु०अ०नि० विशाल कुमार बबरगंज ओ०पी० परि० पु०अ०नि० अनिशा राज बबरगंज ओ०पी०। एवं सशस्त्र बल बबरगंज ओ०पी० शामिल थे।
पुलिस गिरफ्तार लोगो का अपराधिक इतिहास छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.