भागलपुर, बिहार न्यूज लाईव। भागलपुर पुलिस ने प्रतिबंधित दवा, सिरप एवं अवैध हथियार 04 घंटे के अंदर बरामद किया। प्रतिबंधित दवाओं की भारी मात्रा में खरीद-बिक्री हेतु संचय किये जाने की गुप्त सूचना थानाध्यक्ष औद्योगिक प्रक्षेत्र को प्राप्त हुई।जिससे वरीय पुलिस अधीक्षक को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक, नगर, भागलपुर एवं पुलिस उपाधीक्षक, नगर, भागलपुर के निगरानी में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया।
सूचना के आधार पर छापामारी दल ने बुधवार की रात्रि में मंसरपुर गाँव से अनील कुमार के घर में छुपा कर रखा गया प्रतिबंधित कफ सिरप एवं नशीली दवाओं की बरामदगी कर नशीली औषधि के कारोबार का उद्भेदन किया ।
उचित कार्यवाई फलस्वरूप लौटते समय पुलिस को देखकर भागते हुए 02 लोगों को
पकड़कर, पुलिस बल द्वारा आवश्यक जाँच पड़ताल करने पर उनके पास से अवैध हथियार की बरामदगी हुई।इस संबंध में प्रतिबंधित अवैध नशीली दवा की खरिद-बिक्री के लिए औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं जबकि हथियार रखने के कारण औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड सं0 पंजीकृत किया गया ।औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड में बरामदगी-
नशीली गोलियाँ 1200 पीस, कफ सिरर्फ, 230 बोतल यानी 23 लीटर,
जप्त किया गया। इस दौरान अनील कुमार पंडित, पिता स्व० तीनकौड़ी पंडित एवं माधव कुमार उर्फ भोला कुमार, पिता अनील कुमार पंडित, दोनों मंसरपुर, थाना औद्योगिक प्रक्षेत्र, भागलपुर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया।औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना कांड में बरामदगी में देशी कट्टा – 01 , जिंदा गोली 05 (315 बोर),मैगजीन – 02 , मोबाईल-01 (रेडमी) जप्त किया गया। वही पुलिस ने आदर्श यादव, पिता दीपक यादव, लाल दरवाजा, थाना-कोतवाली, आनंद कुमार, पिता सुबोध यादव, मंसरपुर थाना औद्योगिक प्रक्षेत्र, भागलपुर को गिरफ्तार किया।छापामारी दल में पु०अ०नि० अजय कुमार मिश्रा, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । प०पु०अ०नि० रामचन्द्र सिंह, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । पु0अ0नि0 मिथलेश कुमार चौधरी, तकनिकी शाखा . पु0अ0नि0 कौशल कुमार भारती, थानाध्यक्ष, औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना । पु0अ0नि0 संतोष कुमार, वज्रा प्रभारी ।
चौकीदार संजीव कुमार पासवान ।सी0आई0ए0टी0 01 एवं वज्रा पुलिस बल पु0अ0नि0 राजीव कुमार सिंह, तकनिकी शाखा । पु०अ०नि० सुशील कुमार राज, थानाध्यक्ष, तिलकामांझी थाना ।स०अ०नि० रामप्रवेश यादव, सी०आई०ए०टी० -01 प्रभारी । चौकीदार अजय कुमार पासवान शामिल थे।