बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) अन्तर्राष्ट्रीय तीर्थराज पुष्कर में मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मे पूनम राजोरिया ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं बोर्ड की परीक्षाओं में 97% अंक लाकर परिवार और पुष्कर का नाम रोशन किया । पूनम बताती है कि पढ़ाई के साथ-साथ उसने अपने परिवार को भी समय दिया।
पूनम के पिता दिलीप पेशे से तीर्थ पुरोहित हैं। और उनकी मां निशा राजोरिया गृहणी है। बिलकुल ही सामान्य परिवार से है लेकिन पूनम बताया है कि माता-पिता का सहयोग उसके साथ निरंतर रहा है ।राजोरिया पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक और खेलकूद की गतिविधियां निरंतर जारी रखी है ।
यह भी कहा कि जनवरी महीने के बाद में परीक्षा की तैयारियों को लेकर वह 5 घंटे नियमित पढ़ाई करती थी। स्कूल में अच्छी शिक्षा और घर पर पुनः पढ़ाई करने के चलते उसे कभी भी ट्यूशन की आवश्यकता नहीं पड़ी। पूनम ने अपनी सफलता का श्रेय भगवान ,माता-पिता और विद्यालय परिवार से शिक्षक-शिक्षिकाओं से प्राप्त अच्छी शिक्षा को दिया है।