बिहार न्यूज़ लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मधेपुरा इकाई के द्वारा सदस्यता अभियान को लेकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के प्रांगण में पोस्टर विमोचन किया गया।
इस मौके पर प्रदेश सह शोध प्रमुख रंजन यादव एवं जिला संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि एबीवीपी के द्वारा प्रदेश भर में सदस्यता अभियान 7 अगस्त से 28 अगस्त तक चलेगा। एबीवीपी का सदस्यता अभियान पूरे प्रदेश में साल भर में एक बार आता है। किसी भी संगठन का आधार उसकी सदस्यता होती है।
एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। एबीवीपी मधेपुरा के जिला सदस्यता अभियान प्रमुख दिलीप दिल एवं जिला केन्द्र सदस्यता प्रमुख पिंटू यादव को बनाया गया। उन्होंने बताया कि एबीवीपी का सदस्यता अभियान तीन चरणों में आगामी 7 अगस्त से चलेगा। इस अभियान के तहत 10,000 नए सदस्यों को एबीवीपी में शामिल किया जाएगा।मौजूद समय में पहला चरण स्कूल सदस्य का रहेगा जो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद देश हित समाज हित व छात्र में अग्रिम भूमिका निभाता रहा है। एबीवीपी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य के साथ कार्य करने वाला छात्र संगठन है। इसलिए देशभक्ति भाव की भावना ही संगठन की शक्ति है। जिससे विद्यार्थियों द्वारा बड़े स्तर पर समर्थन मिल रहा है।
एबीवीपी के सदस्यता अभियान को लेकर 8 विस्तारक व चार टोलियां बनाकर कार्य किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आमोद आनंद, विद्यार्थी विस्तारक शंकर कुमार, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष सोनू भारद्वाज, टीपी कॉलेज अध्यक्ष अंकित आनंद, टीपी कॉलेज उपाध्यक्ष सिमरन विद्यार्थी, छात्रा प्रमुख नीतू कुमारी, पीएस कॉलेज अध्यक्ष नवनीत सम्राट, उपाध्यक्ष मासूम कुमार राजा, कॉलेज मंत्री अजय कुमार, नगर सह मंत्री अंशु कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.