बिहार न्यूज़ लाइव /सिवान डेस्क: रविवार को जब जन सुराज पदयात्रा ने सीवान में दाहा नदी को पार कर गोपालगंज से प्रवेश किया तो माहौल बहुत ही रोमांचक था। कभी भगवान बुद्ध ने दाहा यानी कुकुत्था नदी को पार किया था रविवार को व्यवस्था में बदलाव के आकांक्षी प्रशांत किशोर ने दाहा नदी को पार कर सीवान में प्रवेश किया।
अपने प्रिय नेता प्रशांत किशोर के एक पलक दर्शन के लिए हजारों लोग मौजूद थे। फूलों की बौछार और पुष्प मालाओं की लड़ी के बीच श्री प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत किया गया। सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास के गगनभेदी नारे गूंज उठे। हर कोई अपने नेता के एक झलक पाने को बेताब दिख रहा था। जनसुराज के नेता के आने पर उनके साथ गाड़ियों का लंबा काफिला निकला पड़ा। पीले पीले झंडों से सजी गाडियों का कारवां और हाथी घोड़ों की कतार भी मनमोहक दृश्य पैदा कर रही थी।
सीवान में प्रशांत किशोर के प्रवेश पर जीरादेई जनसुराज़ प्रखंड समिति के प्रशांत कुमार, कृष्णकुमार सिंह, गणेश दत्त पाठक, अंगद कुमार आदि दर्जनों लोगों ने स्वागत किया ।पूरे जिले से हजारों की संख्या में जनसुराज को चाहने वाले लोग हाथी ,घोड़े ,बैंड बाजा ,सिंघा के साथ प्रशांत किशोर का स्वागत किया ।
Comments are closed.