बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: छपरा । इनर व्हील क्लब छपरा में गुरुवार के9 शहर के अलियर स्टैंड पोखरा परिसर में वर्ल्ड हाईपर डे के अवसर पर पार्क में टहलने तथा घुमने वाले लोगों के लिए ब्लड प्रेशर, शुगर, हाइपरटेंशन से बचने के 12 मंत्रों का स्लोगन बोर्ड और इनरव्हील का ब्रांडिंग भी कराया गया
जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने फीता काटकर किया इस अवसर पर शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ राजीव रंजन तथा नेत्र चिकित्सक एन के जैन भी शामिल रहे वहीं इस कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अनीमा सिंह तथा सचिव अनुराधा सिन्हा की देखरेख में यह सारी व्यवस्थाएं की गई जिसको लेकर अध्यक्ष ने कहा कि आज वर्ल्ड हाईपर डे के अवसर पर ऐसे आयोजन क्लब के द्वारा किया गया
ताकि यहां आने वाले लोगों को डॉक्टरों की परामर्श मिले और अपने जीवन के दिनचर्या में लाकर हाइपरटेंशन तथा शुगर से बचे जिसका इस बोर्ड पर लिखा हुआ मंत्र है वही इस अवसर पर क्लब के पीडीसी गायत्री आर्यानी, डॉक्टर दीपा सहाय, रानी सिन्हा, अलका जैन, करुणा सिन्हा, किरण सहाय, आशा शरण सहीत कई अन्य सदस्य शामिल रहे जानकारी क्लब के एडिटर अर्चना रस्तोगी ने दी।