अजमेर: प्रधानमंत्री मोदी ने किया ब्रह्मा मंदिर के दर्शन व आरती की

Rakesh Gupta

 

* प्रधानमंत्री मोदी ने किया ब्रह्मा मंदिर के दर्शन व आरती की *
*मंदिर की परिक्रमा भी , मंदिर की सुन्दरता को निहारा
* हेलीकॉप्टर से सरोवर किये दर्शन
* मोदी ने नहीं की सरोवर की पूजा
*भारी सुरक्षा के बीच किए ब्रह्मा मंदिर के दर्शन

बिहार न्यूज़ लाइव / पुष्कर/अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी धार्मिक यात्रा के दौरान बुधवार को भारी सुरक्षा के बीच पुष्कर पहुंचे इस दौरान हेलीपेड से लेकर ब्रह्मा मंदिर के यात्रा मार्ग पर चप्पे चप्पे पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा,जिसके चलते प्रधानमंत्री की कोई आम आदमी तक नही देख सका और पूरे मार्ग पर और ब्रह्मा मंदिर में कर्फ्यू जैसा माहौल था ।प्रधानमंत्री मोदी ने सन्नाटे के बीच ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए ।

 

भगवान ब्रह्मा की आरती उतारी व मंदिर की परिक्रमा करते हुए मंदिर के पुरातत्व की शैली को भी निहारा व देखा है ।पुष्कर पहुंचने पर हेलीपेड पर सांसद भागीरथ चौधरी विधायक सुरेशसिंह रावत पालिकाध्यक्ष कमल पाठक ने उनका स्वागत कर आगवानी की । ब्रह्मा मंदिर पहुंचने पर मंदिर के पुजारी लक्ष्मीनारायण वशिष्ठ ,कृष्ण गोपाल वशिष्ट, रामनिवास वशिष्ठ ने ब्रह्मा की आरती करवाई ।

 

विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना कर , देश की ख़ुशहाली की कामना की ।इसके बाद मंदिर के पुजारी ने पगड़ी पहनाकर दुपट्टा ओढ़ाकर स्वागत किया , ब्रह्मा का चित्र को भेंट किया ।ब्रह्मा मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी ने पुष्कर व अजमेर के चुनिंदा साधु संतो का आशीर्वाद लिया ।इस दौरान साधु संतो ने प्रधानमंत्री ने पुष्कर का विकास करने की बात कही है । मोदी करीबन बीस मिनट ब्रह्मा मंदिर रुकने के बाद हैलीपैड के लिए वापस रवाना हो गए। ब्रह्मा मंदिर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियो के अलावा उनके साथ भाजपा के वरिष्ट नेता राज्यसभा सांसद धनश्याम तिवाड़ी साथ में थे। लेकिन कुछ भी कहा जाय चाहे समय की कमी के कारण मोदी ने पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की है। इधर प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर एसपीजी के साथ जिला एवं पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से तैनात था।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मोदी वायु सेना के हेलीकॉप्टर से दोपहर 3.30 बजे जाट विश्राम स्थली के पीछे बनाए गए अस्थायी हैलीपैड पर लैंड़ किया। हैलीपैड से उनका कारवाँ जाट विश्राम स्थली से होते हुए सीधे ब्रह्मा मंदिर पहुंचा।.

 

मोदी मंदिर के पीछे स्थित गौशाला के गेट से मंदिर में प्रवेश किए। इस दौरान मोदी ब्रह्मा जी का अभिषेक कर आरती की। इसके बाद मोदी का काफिला मंदिर से पुन: इसी मार्ग से हेलीपेड़ पहुँचे । जहां से वे हेलीकॉप्टर में बैठकर अजमेर के लिए सभास्थल कायड़ विश्राम स्थली पहुँचे ।

 

स्थानीय पत्रकारों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कवरेज से उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तरह दूर रखा गया । सुरक्षा के कड़े बन्दोबस्त के कारण मंदिर परिसर को दो घंटे पूर्व ही आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया । साथ ही आसपास पुष्कर का हज़ार भी बंद करा दिये गये ।

 

 

Share This Article