बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मशरक
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया। इसमें प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की गर्भवती महिलाओं ने भाग लिया। डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि इस अभियान के तहत प्रत्येक महीने में 9 और 21 तारीख को गर्भवतियों की जांच कर उचित इलाज किया जाता है।
जोखिम वाली गर्भवतियों की पहचान करके इलाज किया जाता है। साथ ही सुरक्षित प्रसव कराने को लेकर गर्भवतियों का इलाज किया जाता है। अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवतियों को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। मौके पर सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच-पड़ताल कर आवश्यक दवाएं और उचित परामर्श दिया गया।
Comments are closed.