बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्कछपरा कार्यालय।शहर के भगवान बाजार रेलवे कालोनी निवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस राज को मानवाधिकार एवं न्याय आयोग का सारण जिले का सचिव नियुक्त किया गया है।
अलाइड आईएएस अधिकारी रक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं एनएचआरजेसी ( राष्ट्रीय मानवाधिकार न्याय आयोग )अध्यक्ष बिहार प्रदेश के अध्यक्ष चंद्र मोहन प्रसाद सिंह ने युवा समाजसेवी प्रिंस राज को सारण जिले का सचिव नियुक्त किया है। सचिव नियुक्त करते हुए जिला का इकाई गठित करने का निर्देश दिया है। यह संस्था आम लोग,गरीब , महिला,विधवा, बुजुर्ग एवं बेसहारा लोगों के मानवाधिकार एवं न्याय के हित में काम कार्य करती है।
प्रिंस राज को मानवाधिकार एवं न्याय आयोग के जिला सचिव बनने पर
सारण जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.विद्या भूषण श्रीवास्तव, डा .प्रीतम यादव, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष मुकुंद मोहन श्रीवास्तव,कायस्थ परिवार के ई.अभिजीत श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिन्हा,अनूप कुमार श्रीवास्तव,अधिवक्ता दिलीप कुमार, अनूप कुमार श्रीवास्तव , डॉ राकेश कुमार दत्ता ,पवन राय एवं सुबोध कुमार श्रीवास्तव आदि ने बधाई दी है।
Comments are closed.