सारण: प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम निर्दलीय उम्मीदवार बनने के लिए माननीय कुलपति महोदय को अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु दिया आवेदन
बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: प्रभुनाथ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पुष्पराज गौतम ने सारण स्नातक निर्वाचन 2023 में निर्दलीय उम्मीदवार हेतु माननीय कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा से अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए आवेदन दिया है ! डॉ गौतम ने मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा कि पिछले 15 वर्षों से मैं सारण की धरती पर एक प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा दे रहा हूं , इस दरमियान मैंने महसूस किया है, कि इस क्षेत्र के शिक्षकों, छात्र-छात्राओं, बेरोजगारों, संस्कृति, एवं खेलकूद, के प्रति यहा के एमएलसी सदैव उदासीन रहे हैं!
मेरा संपूर्ण जीवन समाज सेवा के प्रति समर्पित है! हजारों छात्र-छात्राओं शिक्षकों, लाखों बेरोजगारों के आग्रह पर मै सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार बनने का फैसला लिया है! वैसे बहुत से राजनीतिक दल मुझे अपने सिंबल पर उम्मीदवार बनाना चाह रहे हैं, परंतु मैंने यह महसूस किया है , कि मुझे सभी विचारधारा धर्म संप्रदाय जाति वर्ग लिंग का प्यार और समर्थन सदैव प्राप्त होता रहा है! ऐसे में मैं किसी एक राजनीतिक दल के सिंबल पर उम्मीदवार बनकर किसी विशेष विचारधारा से बंधना नहीं चाह रहा हूं! क्योंकि मेरा व्यक्तित्व और कर्म सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाएं के सिद्धांत पर आधारित रहा है!
मेरे जीवन का उद्देश्य लोगों के बीच प्यार और सहयोग बांटना है, जो किसी विशेष विचारधारा से जुड़कर संभव नहीं है अतः इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर मैंने सारण स्नातक निर्वाचन 2023 में निर्दलीय उम्मीदवार बनने का का फैसला किया है, और मेरा विश्वास है, कि मुझे एमएलसी चुनाव में सभी विचारधारा सभी संप्रदायों सभी जातियों एवं वर्गों का पूर्ण प्यार और समर्थन मिल रहा है ,और लोग मुझे ऐतिहासिक जीत दर्ज कराते हुए सेवा का मौका देंगे!
Comments are closed.