बिहार न्यूज़ लाइव / वरीय संवाददाता अंकित सिंह (अररिया) डेस्क: भरगामा प्रखंड के महथावा बाजार में गुरूवार को हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा के साथ जुलूस निकाली गई। शोभा यात्रा समिति की अगुवाई में निकली इस जुलूस में महथावा बाजार के सड़कों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
इस दौरान पुरूषों के साथ छोटे-छोटे बच्चे व महिलाएं केसरिया रंग में भगवा झंडा लिए जय श्री राम,बजरंगबली के नारे लगा रहे थे। जय श्री राम के नारों से पूरा वातावरण गुजायमान हो उठा। खासकर घर-घर भगवा छाएगा,राम राज्य फिर आएगा जैसे स्लोगन से पूरे शोभा यात्रा गुजता रहा। इस दौरान युवाओं ने लाठी,डंडे और तलबार जैसे पारंपरिक हथियारों से जमकर प्रदर्शन किया। वहीं शोभा यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं ने उत्साह के साथ शिरकत किया। वहीं शोभा यात्रा में तमाम देवी देवताओं की मनोरम झाकियां लोगों को आकर्षित कर रही थी। सुसज्जित रथ पर निकली राम दरबार की झाकी भी लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना रहा।
इससे पूर्व शोभा यात्रा की शुरूआत कोशी कॉलोनी स्थित बाबा सर्वेश्वर नाथ शिव मंदिर से शुरूआत हुई। वहां से बाजार होते हुए बुद्ध चौक पहुंची। जहां रघुनंदन साह,मुकेश श्रीवास्तव,शशिकांत राय,विनोद दास,अनील भगत,सुरेश सहाय,भिखारी यादव,अरविन्द झा आदि द्वारा शोभा यात्रा का स्वागत किया गया। बुद्ध चौक पर सुरक्षा का भारी बंदोबस्त किया गया था। बीडीओ ममता कुमारी,सीओ मनोज कुमार,थाना प्रभारी आदित्य कुमार,बीसीओ जयशंकर झा सहित सभी अधिकारी बुद्ध चौक पर मौजूद थे।
शोभा यात्रा में महिलाओं की भीड़ ज्याद रहने के चलते काफी संख्या में महिला पुलिस को भी लगाया गया था। इसके बाद शोभा यात्रा तीन किलोमीटर की दूरी तय कर गोढ़ी टोला बजरंगबली मंदिर पहुंचा। बड़ा हनुमान जी का सिंगार के बाद पुनः शोभा यात्रा राय टोला होते हुए वापस महथावा बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर परिसर पहुंचकर समापन किया गया।
मौके पर अध्यक्ष रघुनंदन साह,सरपंच दशरथ प्रसाद साह,पैक्स अध्यक्ष सुरेश कुमार श्रीवास्तव,मणिलाल भगत,शशिकांत राय,छोटू भगत,जयनारायण भगत,दिलीप भगत,धिरेन्द्र दास मुन्ना,राजीव कुमार,रामकृष्ण दास पप्पू,गणेश दास,संजीव दास,शंभू दास,रविंद्र कुमार चौरसिया,राजीव भगत,संजीव भगत,सुमीत भगत,संजीव साह,अरविंद यादव,धीरेंद्र साह,लाल बिहारी साह,अजय कुमार,प्रदीप ठाकुर,सीजर,अजय बिहारी,बुलबुल दास,मिथिलेश ठाकुर,सानू दास,रंजीत कुमार,धीरेंद्र शाह,अरविन्द साह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।
Comments are closed.