समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हो रहा है गांव का उत्तरोत्तर विकास—सांसद प्रिंस राज।
वारिसनगर विधायक ने कहा गाँव का मिलकर करेंगे विकस— विधायक।
सांसद प्रिंस राज एवं विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने ज्ञान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खैरी के प्रांगण के समीप किया प्रधानमंत्री सडक योजना का शिलान्यास।
बिहार न्यूज़ लाइव /अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड के अंतर्गत ज्ञान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल खैरी के समीप दिनांक 29/1/23 को अपराह्न समय करीब 3 बजे प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के तहत 2 कड़ोड 63 लाख 74 हज़ार400 रुपये की लागत से बनने वाली सड़क प्रखंड क्षेत्र के खैरी से दिनमनपुर भाया खराज सड़क का शिलान्यास आज सांसद प्रिंस राज एवं विधयाक अशोक कुमार मुन्ना ने संयुक्त रूप से नारियल फोर कर किया।कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रिंस राज ने कहा कि गाँव का उतरोत्तर विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की सोंच है कि गाँव में रहने वाले लोगों को सभी प्रकारों की सुविधा मिले और इसके लिए हम मिल कर काम कर रहे हैं।इसी परिप्रेक्ष में आज इस सड़क का शिलान्यास किया गया है।
अगले साल तक प्रखंड क्षेत्र के सभी सड़कों पर काम हो जाएगा।वही विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि हम लोग मिलकर क्षेत्र में पर ने वाली गाँव का विकास करेंगे।उन्होंने सब का साथ सबका विकास जैसे मूल मंत्र पर चलते हुए सभी के लिए हम काम करेंगे।सरकारे आती जाती रहती है।उससे समाज के विकास पर कोई अंतर नहीं आएगा।प्रधानमंत्री सड़क योजना शिलान्यास के मौके पर
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रखंड प्रमुख पवन देव प्रसाद सिंह ने किया।
जबकि संचालन डॉक्टर लाल बाबू ने किया।कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों का स्वागत ग्राम पंचायत राज खैरी के मुखिया मोनी कुमारी ने मिथिला के परम्परा के अनुसार चादर,पाग,माला देकर किया।मौके पर पूर्व प्रखंड प्रमुख पवनदेव प्रसाद सिंह,स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह,जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण सिंह,खैरी पंचायत समिति सदस्य मिंटू राय,हसनपुर मुखिया संजीव कुमार चौधरी,लोजपा के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर राय,विनय चौधरी,संजीव रंजन,डॉक्टर अनिल कुमार,लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष अरविंद पासवान,जदयू वारिसनगर प्रखंड अध्यक्ष ठाकुर राजीव कुमार सिंह,सम्बेदक दीपक कुमार,अभिषेक रंजन उर्फ ऋषिकेश रंजन आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.