बिहार न्यूज़ लाइव सारण डेस्क: मांझी प्रखंड अन्तर्गत बाल विकास परियोजना के तहत संचालित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुक्रवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में गर्भवती व धात्री के साथ अन्य महिलाओं ने भाग लिया। इस संबंध में सीडीपीओ पूजा रानी ने महिलाओं के स्तनपान के महत्व पर विस्तार चर्चा करते हुए बताया कि मां का दूध शिशु के लिए स्वच्छ व प्राकृतिक आहार है।
जिसे बच्चे के जन्म के तुरंत बाद दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चो में अकारण स्वास्थ्य समस्याएं केवल मां का दूध न मिलने से होती है। स्तनपान केवल बच्चे के लिए ही फायदेमंद नही होता है जबकि मां के लिए भी लाभदायक होता है। इसमें बच्चों को कई बीमारियों के संक्रमण से बचने के कई तत्व होते है।
इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन ए की मात्रा के साथ दस प्रतिशत प्रोटीन की मात्रा होती है। इसलिए कहा जाता है कि नवजात शिशु के लिए मां का दूध अमृत के समान होता है। बच्चे के जन्म के तुरंत बाद मां का गहरा पिला वाला पहला दुध बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। साथ ही मां का दूध बच्चों का पूर्ण विकास करता है। यह कार्यक्रम 1से 7 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रों पर मनाया जाएगा।
Comments are closed.