गायत्री परिवार से जुड़कर पुष्कर 24 कोसी प्रदक्षिणा,अपने जीवन का अमूल्य समय – राठौड़
*गायत्री महामंत्र ,यज्ञ ,संस्कार , सनातन संस्कृति एवं विचार क्रांति है
*युग निर्माण योजना के सात सूत्री कार्यक्रम
*प्रदक्षिणा ब्रह्मा जी के दर्शन -तर्पण मार्जन के बाद कार्यशाला प्रारंभ
बिहार न्यूज़ लाईव / पुष्कर/अजमेर डेस्क: (हरिप्रसाद शर्मा) अखिल विश्व गायत्री परिवार की दो दिवसीय प्रांतीय कार्यशाला संपन्न
रविवार को सम्पन्न हुई । कार्यशाला को संबोधित करते हुए आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि गायत्री परिवार से जुड़कर पुष्कर 24 कोसी प्रदक्षिणा,अपने जीवन का अमूल्य समय रहा है ।पुष्कर का जो विकास का संकल्प उनके मन में हुआ और जो संगठन की देन हैं ।
इस कार्यशाला में राजस्थान के 33 जिलों से जोन, उपजोन, जिला, तहसील के कोर्डिनेटर, ट्रस्टी गण एवं सप्तआंदोलन के मुख्य मुख्य कार्यकर्ताओं की प्रांतीय कार्यशाला शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित की गई ।जो यहाँ के वैष्णव धर्मशाला आयोजित की गई । यह जानकारी देते हुए शक्ति पीठ के प्राचार्य डॉक्टर सुरेश वैष्णव ने बताया कि इस कार्यशाला में 750 से अधिक कार्यकर्ता सम्मिलित हुए शांतिकुंज हरिद्वार से श्री योगेंद्र गिरी, वरिष्ठ प्रतिनिधि जय सिंह यादव प्रभारी राजस्थान मोहनलाल गौतम ,शांतिकुंज एवं राजस्थान जोन के प्रमुख श्री ओम प्रकाश अग्रवाल एवं अन्य कार्यकारिणी के प्रतिनिधि की उपस्थिति रही ।
यह कार्यशाला 5 सत्रों में चलाई गई। तीर्थ प्रदक्षिणा ब्रह्मा जी के दर्शन -तर्पण मार्जन के बाद प्रातः 9.00 बजे कार्यशाला प्रारंभ हुई । विभिन्न प्रकल्पों -अभियान के लिए मार्गदर्शन दिशा बोध एवं कार्य योजना का विस्तार पूर्वक वर्णन किया गया । सायंकाल उप जोन वार समूह चर्चा एवं खुला अधिवेशन संपन्न हुआ । मातृ सता की जन्म शताब्दी एवं अखंड दीपक के 100 वर्ष 2026 में होने जा रहे हैं । इस के उपलक्ष में पूरे प्रांत के गांव गांव ढाणी ढाणी शहरी मोहल्लों में गायत्री महामंत्र यज्ञ संस्कार सनातन संस्कृति एवं विचार क्रांति अभियान युग निर्माण योजना के सात सूत्री कार्यक्रम एवं सप्त अभियानों को पहुंचाना है ।
प्रांत में पांच कुंडी नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ 5000 स्थानों पर किए जाएंगे ।
24 कुंडीय 51 कुंडीय एवं 108 कुंडी यज्ञ 40 स्थानों पर कि ये जाएंगे एवं 24 हजार घरों में गायत्री यज्ञ एवं देव स्थापना कराई जाएगी ।
गायत्री परिवार द्वारा भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आंदोलन में विद्यालय को गोद लिया जाकर विद्यार्थियों के जन्मदिवस प्रार्थना में नैतिक शिक्षा एवं संस्कृति मंडलों का गठन किया जाएगा । वाहन रैली ग्रामतीर्थ प्रदक्षिणा के रूप में हर जिले में वर्षा काल में निकाली जाएगी । जहां दीवार लेखन सांयकाल दीप यज्ञ प्रातः ग्रह ग्रह यज्ञ देव स्थापना वृक्षारोपण विद्यालय एवं ग्राम गोष्टी संपन्न की जाएगी । सामूहिक संकल्प के साथ शांतिकुंज हरिद्वार से आये कार्यकर्ताओं को पुष्प वर्षा के साथ भावभीनी विदाई दी गई ।कार्यक्रम में रामनिवास वैष्णव, सीताराम पारीक , ओमप्रकाश अग्रवाल,मुख्य प्रबन्धक, श्री टी.आर.शर्मा सहायक प्रबंधक , घनश्याम पालीवाल ,डॉक्टर प्रशांत भारद्वाज , सतीश भाटी,गोपाल स्वामी एवं राजस्थान के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई-बहन उपस्थिति रहे ।
Comments are closed.