पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)भारत विकास परिषद् शाखा पुष्कर तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर_ का आयोजन किया गया । जिसमें मे रक्तदाताओं द्वारा 446 यूनिट रक्तदान का योगदान किया गया ।
शिविर का आयोजन में स्वयं पुष्कर राज महाराज, तीर्थ पुरोहित संघ पुष्कर, श्री ब्रह्मपुष्कर विप्र महासभा यज्ञ समिति, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सेवा भारती, भारतीय किसान संघ, स्वदेशी जागरण मंच, शिक्षक संघ, विद्या भारती, लघु उद्योग भारती, भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, श्री राम कोचिंग क्लासेज एंड लाइब्रेरी, प्रेस क्लब, बदलता पुष्कर, रामलीला समिति, गोरक्षा दल, गारमेंट एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन ऑफ पुष्कर, होटल एसोसिएशन ऑफ पुष्कर, ब्रह्म खत्री नवयुवक मण्डल, खत्री महिला मण्डल, सर्व सिंधी समाज, मालियान नवयुवक मण्डल, नवदुर्गा नवयुवक मण्डल नाला, श्री लखदातार मित्र मण्डल, सिविल डिफेंस, माधवदास मार्केट एसोसिएशन, पुलिस मित्र, एनिमल केयर सोसाइटी, पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट, राधे राधे सेवा समिति, रॉयल सेवा समिति, वेंकटेश क्लब, श्री रमा वैकुंठ संस्कृत महाविद्यालय, जे बी कंप्यूटर सेंटर, श्री ब्रह्म पुष्कर सेवा संघ, ला बेला होली मण्डल, रामायण मण्डल ,माली मौहल्ला, माहेश्वरी महिला मण्डल, कृष्णा नवयुवक मण्डल कोठी, श्री देवसेना, गाँछा समाज पुष्कर, राहुल एकेडमी कम्प्यूटर सेन्टर, विवेकानंद लाइब्रेरी, बिंग आईबीम एस एस, एच डी एफ सी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित समस्त राष्ट्रवादी एवं समाजसेवी संगठन, रक्तवीरों एवं रक्तमित्रों के संयुक्त तत्वावधान द्वारा स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में किया गया।
शिविर का शुभारंभ पंडित नीरज के आचार्यत्व में भारत विकास परिषद प्रांतीय संयोजक – देवराज सुरतानिया रक्तदान/नेत्रदान/देहदान, रामनिवास वशिष्ठ खंड संघचालक,कमल पाठक सभापति, नगर परिषद शिव स्वरूप महर्षि, उपसभापति, नगर परिषद,संत धीरज राम महाराज, संघ से नंदकिशोर एवं बालकिशन जी, पुष्कर शाखा अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर, प्रांतीय दायित्वधारी एवं रक्तदान शिविर प्रभारी मोहित पाराशर, सचिव संदीप पाराशर, वित्त सचिव गिरीश गिरी, जहाजपुर रक्तदान प्रभारी अनिल जोशी, पुष्कर नारायण भाटी आदि ने दीप प्रज्वलन तथा मां भारती एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
कार्यक्रम का संचालन रक्तदान प्रभारी, शाखा जहाजपुर अनिल जोशी एवं राजेश मीणा द्वारा किया गया । पूरे कार्यक्रम के दौरान देवराज सुरतानिया ने अनिल जोशी के साथ रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं व प्रतिष्ठान यथा गौरक्षा दल, मालियान नवयुवक मंडल, श्री पाराशर टेंट हाउस, एच डी एफ सी बैंक शाखा पुष्कर, धनराज एवं विकास नर्सरी, प्रेस क्लब, बदलता पुष्कर, ब्रह्म खत्री नवयुवक मंडल, खत्री महिला मंडल, मालियान नवयुवक मंडल, श्री सर्वेश्वर स्वीट्स, श्री राम कोचिंग संस्थान, अखिल भारतीय माहेश्वरी सेवा सदन, पाराशर जांच केंद्र, वैष्णव चिल्ड वॉटर, दुर्गा किराना स्टोर, गणपति फ्रूट कंपनी आदि आयोजक संस्थाओं के साथ साथ उनके अनेक प्रतिनिधियों, दायित्वधारी एवं कार्यकर्ता गण की अविस्मरणीय योगदान भरी सराहनीय उपस्थिति रही।
शिविर में गोरक्षा दल से धीरजराम जी महाराज एवं आशुतोष शर्मा, मालियन नवयुवक मण्डल से सीताराम सतरावला, राहुल उबाना, खेमचंद उबाना, पुष्कर नारायण भाटी, माहेश्वरी सेवा सदन से मधुसूदन मालू, होटल एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़, विश्व हिंदू परिषद से रामकरण मेघवाल एवं त्रिभुवन पाराशर, पार्षद कैलाश श्रेष्ठी ने पूरे परिवार सहित पार्षद धर्मेंद्र नागौरा, महेंद्र खंगारोत, धीरज जादम, नौशाद अली सहित आयोजक संस्थाओं से विभिन्न युवाओं, महिलाओं, दंपत्ति सहित हर आयु वर्ग के लोगो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के अंत में परिषद की ओर से अध्यक्ष श्याम सुंदर पाराशर एडवोकेट द्वारा सभी आयोजकों एवं प्रत्येक रक्तदाता का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।