*कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के
बिहार न्यूज़ लाईव / विरोधपुष्कर/(हरिप्रसाद शर्मा) कर्नाटक में दिगम्बर जैन आचार्य काम कुमारनंदी की हत्या से देशभर के जैन समाज मे भारी आक्रोश है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को सकल जैन समाज और सर्व धर्म सभा राजस्थान की और से प्रदेश मे बंद का आव्हान किया गया । लेकिन पुष्कर बंद से बेख़बर रहा है ।
पुष्कर में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ पुष्कर ईकाई की और से मरुधर केसरी सेवा सदन से उपखड कार्यालय तक मौन जुलूस निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया ।मौन जुलुस में जैन समाज के लोग जियो और जीने दो ,अहिंसा परमोधर्म जैसे स्लोगन बनी तख्तियां लेकर शामिल हुए ।मौन जूलूस के बाद जैन समाज की और से देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री राजस्थान के मुख्यमंत्री, कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार को ज्ञापन सौपा गया ।
ज्ञापन में जैन मुनि के हत्यारों को फास्ट ट्रैक में सुनवाई कर कठोर सजा दिलाने की मांग की गई ।साथ ही जैन संतो के पैदल विहार में सुरक्षा उपलब्ध कराने,देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग के गठन ,पैदल विहार में रात्रि विश्राम के लिये हर बीस किलोमीटर पर सामुदायिक आश्रय स्थल बनाने और देश भर के जैन मंदिरों और धर्मशालाओं के संरक्षण के लिये राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग के गठन की मांग की गयी ।
इस दौरान जुलूस में श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ स्थानीय ईकाई के अध्यक्ष उत्तम जैन,सचिव प्रकाश नाहर, मंत्री ललित नाहर,सुनील नाहर,शोभागमल नाहर,रवि जैन,अशोक लुणावत, विमल जैन,कमलेश जैन,राकेश जैन,सुरेश नाहर,विपिन जैन,ज्ञानचंद नाहर,मुकेश लुणावत, राजकुमार बाघरेचा,कीर्तन नाहर,दर्शन जैन,सुमन जैन,राजेन्द्र जैन,संतोष लुणावत,मनीष नाहर, अजित लुणावत,विमल जैन,शाया जैन,रिंकू नाहर,कालू कोठारी सहित जैन समाज के अनेक लोग मौजूद रहे ।
Comments are closed.