बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर (हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में नगर पालिका बोर्ड की बैठक सोमवार को आहूत की गई हैं । बैठक में चार प्रस्तावों पर निर्णय किए जाने है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पालिका बोर्ड के अधिशाषी अधिकारी बनवारीलाल मीणा ने जारी बैठक के ऐजेंण्डे में चार प्रस्ताव शामिल किए गऐ है। जिसमें सीआईडी विशेष शाखा जोन यूनिट पुष्कर को राजस्व ग्राम पुष्कर के खसरा नं. 745 का भाग में उपलब्ध भूमि में से सडक़ मार्गाधिकार की भूमि को छोडक़र लगभग उपलब्ध 250 वर्ग गज भूमि का नियमानुसार आवंटन किये जाने पर विचार्र व निर्णय, सिंधिया देवस्थान ट्रस्ट ग्वालियर, ग्वालियर घाट पुष्कर खसरा नं. 578, 580 एवं 1072 का कुल क्षेत्रफल 7 हजार वर्ग मीटर भूमि की 90-ए की कार्यवाही पर विचार व निर्णय,
पालिका के राजस्व में वृद्धि हेतु सावित्री माता मंदिर के नीचे पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित व्यावसायिक दुकानों को किराये पर देने पर तथा पालिका कार्मिकों के बारे में परिवर्तन पर विचार व निर्णय लिये जायेंगे। मिटिंग में पुष्कर विधायक व केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत समेत पुष्कर के सभी 25 पार्षदों को आमंत्रित किया गया है।
ज्ञातव्य हो कि यह बैठक पालिकाध्यक्ष कमल पाठक की अध्यक्षता में की जायेगी ।बोर्ड में भाजपाईयों का लम्बे समय से दब दबा है ।
Comments are closed.